HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Makeup Tips for Dark Skin Tone: चेहरे पर मेकअप लगता है भद्दा, सांवले रंग पर फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

Makeup Tips for Dark Skin Tone: चेहरे पर मेकअप लगता है भद्दा, सांवले रंग पर फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

सांवली स्किन टोन की महिलाओं को अपनी स्किन टोन के हिसाब से मेकअप करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको मेकअप की कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आपका मेकअप नेचुरल दिखेगा और आप गॉर्जियल नजर आएंगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Makeup Tips for Dark Skin Tone: सांवली स्किन टोन की महिलाओं को अपनी स्किन टोन के हिसाब से मेकअप करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको मेकअप की कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आपका मेकअप नेचुरल दिखेगा और आप गॉर्जियल नजर आएंगी।

पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट

अगर आपकी स्किन टोन सांवली है हो मेकअप करने से पहले चेहरे पर अच्छी क्वालिटी का मॉइस्चाइजर लगाएं। ऐसा करने से स्किन रुखी नहीं होगी। इसके लिए किसी अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर यूज करें ताकि स्किन पर ड्राईनेस न रहे। इसके बाद लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। सांवली स्किन वालों को खासतौर पर लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये अच्छी तरह से स्किन पर फैल जाता है।

अगर आपके फाउंडेशन में पहले से मॉइश्चराइजर मिक्स है तो आपको फाउंडेशन से पहले मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं है। सबसे जरुरी बात फाउंडेशन अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही खरीदें, ताकि आपका मेकअप नेचुरल नजर आए। फाउंडेशन के बाद फेस पाउडर का यूज करें। इससे गला और गर्दन भी कवर करें ताकि आपकी त्वचा का स्किन टोन बिल्कुल एक जैसा नजर आए।

चेहरे पर फ्रेश लुक के लिए ब्लशर का इस्तेमाल करें। लेकिन इसे बहुत लाइट ही लगाएं। ज्यादा डार्क ब्लशर आपकी स्किन टोन को भी डार्क दिखाएगा। आमतौर पर सांवली त्वचा पर ब्लशर के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी जाती है। लेकिन हल्का ब्लशर स्किन पर ताजगी लेकर आता है।

इसके बाद आंखो के मेकअप के लिए सबसे पहले आई लाइनर लगाएं, इसके बाद काजल लगाएं। फिर लाइट शेड का आई शैडो का यूज करें। सांवले रंग पर वॉर्म ब्राउन, चॉकलेट, सिल्वर ब्रॉन्ज या फिर ग्रीन शेड आई शैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं।

पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल

आखिर में मस्कारा लगाएं।सबसे आखिर में लिपस्टिक लगाएं। लिपस्टिक आपके मेकअप को कम्प्लीट बनाती है। सांवले रंग की महिलाओं पर डार्क कलर की लिपस्टिक काफी जंचती है। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से आउट लाइन करें, इसके बाद होठों पर लिपस्टिक अप्लाई करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...