1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3.  खरगे मोदी सरकार पर बड़ा अटैक, बोले-ऑपरेशन सिंदूर तो छोटा सा युद्ध, सुरक्षा मुहैया न होने की वजह से पहलगाम में 26 लोग मारे गए

 खरगे मोदी सरकार पर बड़ा अटैक, बोले-ऑपरेशन सिंदूर तो छोटा सा युद्ध, सुरक्षा मुहैया न होने की वजह से पहलगाम में 26 लोग मारे गए

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)  को छोटा सा युद्ध बताया। कर्नाटक में कांग्रेस के कार्यकम में मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि पहलगाम में 26 लोग मारे गए क्योंकि मोदी सरकार ने वहां पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)  को छोटा सा युद्ध बताया। कर्नाटक में कांग्रेस के कार्यकम में मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि पहलगाम में 26 लोग मारे गए क्योंकि मोदी सरकार ने वहां पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। मोदी कश्मीर नहीं गए क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। केंद्र सरकार ने पर्यटकों से पहलगाम न जाने के लिए क्यों नहीं कहा? अगर उन्हें बताया गया होता, तो 26 लोगों की जान बचाई जा सकती थी। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) तो छोटा सा युद्ध है।

पढ़ें :- यहां सुरक्षित सिर्फ अपराधी हैं, जिन्हें सरकार का संरक्षण है प्राप्त...कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सुप्रिया श्रीनेत ने ​नीतीश सरकार को घेरा

इससे पहले विजयनगर हवाई अड्डे (Vijayanagar Airport) पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का स्वागत किया। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,कि मुझे यह जानकारी मिली कि कर्नाटक में बहुत से लोग जमीन के मालिक हैं, लेकिन उनके पास जमीन के मालिकाना हक नहीं हैं। इसमें सभी समुदायों के लोग शामिल थे।

पढ़ें :- ओडिशा में आयोजित संविधान बचाओ रैली कांग्रेस के शहज़ादे के लिए था एक राजनीतिक पर्यटन : धर्मेंद्र प्रधान

उन्होंने कहा कि उनके पास संपत्ति या मालिकाना हक नहीं था, और न ही उन्हें सरकार से कोई सुविधाएं मिल रही थीं। मैंने इस मुद्दे को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने उठाया और कहा कि जो भी कर्नाटक में जमीन के मालिक हैं, उन्हें मालिकाना हक मिलना चाहिए। आज, कर्नाटक सरकार 1 लाख परिवारों को मालिकाना हक देने जा रही है।’

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पाहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, जिनका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा, जिनमें एयर बेस, रडार साइट्स, और कमांड सेंटर शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...