HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Manatee Bailey skydiver Historic Jump : मैनेट बैली विमान से स्काईडाइव करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गईं , लगाया  7,000 फीट से छलांग

Manatee Bailey skydiver Historic Jump : मैनेट बैली विमान से स्काईडाइव करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गईं , लगाया  7,000 फीट से छलांग

उम्र सिर्फ एक गिनती है, दुनिया के सामने इस बात को सच करके दिखाने वाली 102 वर्षीय महिला महिला मैनेट बैली विमान से स्काईडाइव करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गईं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Manatee Bailey skydiver Historic Jump : उम्र सिर्फ एक गिनती है, दुनिया के सामने इस बात को सच करके दिखाने वाली 102 वर्षीय महिला महिला मैनेट बैली विमान से स्काईडाइव करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गईं। मैनेट ने इस साल अपना जन्मदिन एक अनोखे अंदाज में मनाया। बैली, जो कभी एक पैराट्रूपर से विवाहित थीं और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान महिला रॉयल नेवल सर्विस में सेवारत थीं उनके इस नये रोमांच की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। मैनेट ने रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर बेकल्स के ऊपर उड़ते हुए विमान से छलांग लगाते हुए स्काइडाइविंग की थी।

पढ़ें :- Heart Attack : दुनिया के टॉप बॉडी बिल्डर को आया हार्ट अटैक, महज 36 साल की उम्र में निधन

मैनेट ने दान देने के लिए जुटा लिए हैं 11.06 लाख रुपये मैनेट ने अपने इस साहसी कार्य के जरिए 33.21 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिनमें से वह 11.06 लाख रुपये हासिल करने में कामयाब रही हैं।

वह यह धन-राशि ईस्ट एंग्लियन एयर एम्बुलेंस, मोटर न्यूरोन डिजीज एसोसिएशन और अपने स्थानीय बेनहॉल और स्टर्नफील्ड पूर्व-सैनिकों व विलेज क्लब को दान करने वाली हैं। मैनेट ने एक 85 वर्षीय व्यक्ति की स्काइडाइविंग की खबर सुनी थी, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...