HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?

Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में मनु भाकर (Manu Bhaker) ने दो मेडल जीतकर इतिहास रचा था। मनु भाकर आजाद भारत के इतिहास में किसी एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं। अब एथलीट मनु भाकर (Manu Bhaker)  एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में मनु भाकर (Manu Bhaker) ने दो मेडल जीतकर इतिहास रचा था। मनु भाकर आजाद भारत के इतिहास में किसी एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं। अब एथलीट मनु भाकर (Manu Bhaker)  एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics)  में हॉकी टीम को पदक दिलाने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह और गोल्ड मेडल जीतने वाले हाईजंपर प्रवीण कुमार के नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न (Major Dhyanchand Khel Ratna, the highest sports award) के लिए की गई है। जबकि पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics)  में ही पदक जीतने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले और पहलवान अमन सेहरावत को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की गई है।

पढ़ें :- Haryana Voting: वोट डालने के बाद CM सैनी ने तीसरी बार BJP सरकार बनाने का किया दावा; कुमारी शैलजा बोलीं- हम सभी 90 सीटें जीतेंगे

वहीं पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics)  में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर (Manu Bhaker) के नाम की सिफारिश शीर्ष खेल पुरस्कार के लिए नहीं की गई है। बताया जाता है कि मनु ने खेल रत्न (Khel Ratna) के लिए आवेदन नहीं किया, लेकिन खेल मंत्रालय ने भी इस पुरस्कार के लिए उनके नाम पर स्वत: संज्ञान नहीं लिया। हालांकि मनु के पिता रामकिशन भाकर (Father Ramkishan Bhaker) का कहना है कि मनु ने खेल रत्न के लिए आवेदन किया था। खेल रत्न मामले पर मनु भाकर के पिता ने कही बड़ी बात खेल रत्न के दावेदारों की लिस्ट में अपनी बेटी के नाम को ना देखकर मनु भाकर (Manu Bhaker)  के पिता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्पोर्ट्स तक के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर आपको पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी है तो एक ओलंपिक में 2 पदक पाने का क्या मतलब है? एक सरकारी अधिकारी निर्णय ले रहा है और समिति के सदस्य चुप हैं और अपनी राय नहीं दे रहे हैं। मुझे समझ नहीं आया। क्या आप इस तरह से एथलीटों को प्रोत्साहित कर रहे हैं? हमने पुरस्कार के लिये आवेदन किया था लेकिन समिति से कुछ नहीं सुना। माता-पिता अपने बच्चों को खेलने के लिए क्यों प्रोत्साहित कर रहे हैं, उन्हें सरकार में आईआरएस अधिकारी बनने के लिए उन्हें धक्का देना चाहिए।

आने वाले समय में उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और मनु ने भी कहा है कि अब उनका टारगेट अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना है। पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर (Manu Bhaker)  ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीता था। इसके बाद, शरबजोत सिंह के साथ मिलकर शूटिंग में ही एक और मेडल जीता था। मनु को डांस करना पसंद है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि भविष्य में वो मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग करना चाहती हैं। इसके अलावा उन्हें घुड़सवारी का भी शौक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...