HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खेल और खिलाड़ियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अनेक अभियान प्रारंभ हुए : सीएम योगी

खेल और खिलाड़ियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अनेक अभियान प्रारंभ हुए : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर मेन इंटर-जोन चैंपियनशिप-2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लेागों को संबोधित करते हुए कहा कि, लगातार दो ओलंपिक में भारतीय टीम ने हॉकी में पदक जीते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर मेन इंटर-जोन चैंपियनशिप-2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लेागों को संबोधित करते हुए कहा कि, लगातार दो ओलंपिक में भारतीय टीम ने हॉकी में पदक जीते हैं। पिछली बार (पदक जीतने वाली टीम में) उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ललित उपाध्याय थे, इस बार ललित उपाध्याय के साथ उनके साथी राजकुमार पाल भी पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

पढ़ें :- दिल्ली में 24 घंटे और सबसे सस्ती बिजली मिले केजरीवाल को बनाएं सीएम, नहीं तो बीजेपी के 'लंबे बिजली कट और महंगी बिजली'को रहें तैयार : आतिशी

इस अवसर पर हमने ललित उपाध्याय को डिप्टी एसपी बनाया था, उसी तरह इस साल भी हमने राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी का पद दिया है। युवाओं और अभिभावकों में खेलों के प्रति सकारात्मक भावना हो इसके लिए हमने खेल नीति बनाने का फैसला किया है, इसके तहत ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाई खेल या विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को हम सीधी भर्ती के माध्यम से अपनी सरकारी सेवा में जगह देंगे।

पढ़ें :- भाषा से पहचानिए असली सन्त-महन्त, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनन्त : अखिलेश यादव

इसके साथ ही कहा, उत्तर प्रदेश ने अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। खेल और खिलाड़ियों के लिए विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अनेक अभियान प्रारंभ हुए हैं।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...