मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने पिछले महीने भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी बढ़त बरकरार रखा। सेल की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल महीने में ब्रेज़ा की 16,971 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 17,063 यूनिट्स था।
वहीं बाजार के अन्य प्लेयरों की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टाटा नेक्सन रही, जिसकी पिछले महीने 15,457 यूनिट्स बिकीं। वहीं मारुति की ही फ्रोंक्स 14,345 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाने में सफल रही। चौथे नंबर पर टाटा पंच रही, जिसकी 12,496 यूनिट्स बिकीं और किआ सॉनेट 8,068 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही।
इंजन
पावर और दमदारी की बात करें तो मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में K-सीरीज का 1.5-लीटर डुअल जेट WT पेट्रोल इंजन है, जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 103 हॉर्सपावर की पावर और 137 Nm का टॉर्क देता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
माइलेज
मैनुअल मॉडल 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक मॉडल 19.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। CNG पर यह 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।