HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मौलाना तौकीर, बोले-मैं कहीं पर ही खड़े होकर नमाज पढ़ूं, मुझे नमाज पढ़ने से कोई रोक नहीं सकता…

मौलाना तौकीर, बोले-मैं कहीं पर ही खड़े होकर नमाज पढ़ूं, मुझे नमाज पढ़ने से कोई रोक नहीं सकता…

रेली में इत्तेहाद-एमिल्लत कौंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां (Maulana Tauqeer Raza Khan) ने कहा कि वह ईद के बाद संभल जाएंगे। जल्द इसकी तारीख बताएंगे। सीओ संभल के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर तौकीर रजा (Maulana Tauqeer)  ने कहा कि सड़क पर नमाज नहीं होती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बरेली।  बरेली में इत्तेहाद-एमिल्लत कौंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां (Maulana Tauqeer Raza Khan) ने कहा कि वह ईद के बाद संभल जाएंगे। जल्द इसकी तारीख बताएंगे। सीओ संभल के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर तौकीर रजा (Maulana Tauqeer)  ने कहा कि सड़क पर नमाज नहीं होती है। ईद और जुमे की नमाज मस्जिद में ही होती है। जमात के साथ होती है। अगर मुस्जिद में जगह नहीं बची। फुल हो गई है तो सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए दो या पांच मिनट के लिए मैं खड़ा भी हो गया तो यह मेरा देश है। मैं कहीं पर ही खड़े होकर नमाज पढ़ूंगा। मुझे नमाज पढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

पढ़ें :- वक्फ संशोधन बिल कल लोकसभा में होगा पेश, बीजेपी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने का व्हिप जारी

हमारे मजहबी मामलों में दखल करोगे तो अब इसका जवाब दिया जाएगा

मौलाना तौकीर (Maulana Tauqeer) ने कहा कि हम तुम्हें पूजा करने से नहीं रोकते। तुम्हारे रास्ते की रुकावट नहीं बनते हैं तो हमारे मजहबी मामलों में दखल करोगे तो अब इसका जवाब दिया जाएगा। हमें नमाज पढ़ने से नहीं रोका जा सकता। अब मस्जिदों पर बुलडोजर नहीं चला सकते। उन्होंने कहा कि जो भी अब तक हुआ है, वो सरासर बेईमानी और गलत था।

फिरकापरस्ती के खिलाफ लड़ेंगे, अगर सच्चे हिंदू हैं, ईश्वर के नाम पर जो शपथ ली है, उसका लिहाज करें

उन्होंने कहा कि आत्ममंथन करो तो मुगलों ने जो किया है और आज जो हो रहा है, उसमें कितना अंतर है? अगर मुगलों ने गलत किया है तो यह साबित करो जो आज हो रहा है, वह सही है। मौलाना ने कहा कि नए जोश के साथ फिरकापरस्ती के खिलाफ लड़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी भी कहेंगे कि अगर वह धर्म में विश्वास रखते हैं, अगर सच्चे हिंदू हैं, ईश्वर के नाम पर जो शपथ ली है, उसका लिहाज करें।

पढ़ें :- Video-सीएम योगी ने मुसलमानों को ताजिया का साइज छोटा करने का दिया सुझाव, बोले-वरना मर जाओगे...

शहाबुद्दीन रजवी पर बरसे कहा कि वह हर मामले में शरीयत का इस्तेमाल करते हैं जो है गलत 

तौकीर रजा खां (Maulana Tauqeer Raza Khan) ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पर भी निशाना साधा। कहा कि वह (शहाबुद्दीन रजवी) बरेलवी नहीं है, बहराइच के हैं। वह हर मामले में शरीयत का इस्तेमाल करते हैं। क्रिकेट कैसे खेला जाएगा? रोजा कैसे रखा जाएगा? यह बताने वाले वह कौन हैं? यह तरीका फौरन बंद कर दो, हम उन लोगों से बात करना चाहते हैं, जो मुसलमान से खुली दुश्मनी कर रहे हैं। अगर दुश्मन के साथ वह खड़ें होंगे तो उनका भी इलाज किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...