1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Mexico  Platform Broken : मेक्सिको में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रैली में मंच गिरने से 9 लोगों की मौत ,  50 घायल

Mexico  Platform Broken : मेक्सिको में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रैली में मंच गिरने से 9 लोगों की मौत ,  50 घायल

उत्तरी मेक्सिको में बुधवार को एक चुनाव प्रचार रैली के दौरान तेज़ हवाओं के कारण मंच टूट गया जिससे एक नाबालिग सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mexico  Platform Broken : उत्तरी मेक्सिको में बुधवार को एक चुनाव प्रचार रैली के दौरान तेज़ हवाओं के कारण मंच टूट गया जिससे एक नाबालिग सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, राज्य के गवर्नर सैमुअल गार्सिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि उत्तरी मैक्सिकन राज्य नुएवो लियोन में सिटीजन्स मूवमेंट पार्टी की रैली में लगभग 50 लोग घायल हो गए।  घायलों का स्थानीय क्लीनिकों में इलाज किया गया।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

रिपोर्ट के अनुसार यह घटना उस समय हुई , जब केंद्र-वामपंथी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज़ मेनेज़ सैन पेड्रो गार्ज़ा गार्सिया शहर में भाषण दे रहे थे। इसी दौरान मंच अचानक गिर गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री मेनेज को गिरने से कोई चोट नहीं आई और घटना के बाद उन्हें समर्थकों से बात करते देखा गया लेकिन उनकी पार्टी के कई सदस्य घायल हो गये जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...