1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे…’ डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कही बड़ी बात

‘लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे…’ डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कही बड़ी बात

India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के स्तर पर बातचीत के बाद सीजफायर पर शनिवार को सहमति बनी। जिसके बाद दोनों देश सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हुए हैं। अमेरिकी, ब्रिटेन, जर्मनी, सऊदी अरब और यूरोपियन यूनियन समेत कई देशों ने इसका स्वागत किया है। वहीं, सीजफायर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के स्तर पर बातचीत के बाद सीजफायर पर शनिवार को सहमति बनी। जिसके बाद दोनों देश सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हुए हैं। अमेरिकी, ब्रिटेन, जर्मनी, सऊदी अरब और यूरोपियन यूनियन समेत कई देशों ने इसका स्वागत किया है। वहीं, सीजफायर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि सीजफायर न होता तो युद्ध में लाखों निर्दोष लोग मारे जाते। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग शक्तिशाली नेतृत्व पर बहुत गर्व है, जिनके पास यह जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान आक्रमण को रोकने का समय आ गया है, जो बहुत से लोगों की मृत्यु और विनाश का कारण बन सकता है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे! आपकी विरासत आपके बहादुर कार्यों से बहुत बढ़ गई है। मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय तक पहुँचने में मदद करने में सक्षम था।’

Image

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने लिखा, ‘हालांकि इस पर चर्चा भी नहीं हुई है, लेकिन मैं इन दोनों महान देशों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं। इसके अलावा, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने का प्रयास करूंगा कि क्या “हजार साल” के बाद कश्मीर के मामले में कोई समाधान निकाला जा सकता है। भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को आशीर्वाद दें, जिन्होंने अच्छा काम किया है!!!’

पढ़ें :- AI-powered capsule : AI-पावर्ड कैप्सूल खाने से हो जाएगी पेट की पूरी जांच ; चीन के वैज्ञानिकों ने कर दिया बड़ा कमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...