मिस इंग्लैंड 2024 (Miss England 2024) ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 को बीच में ही छोड़ दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। 24 साल की मिला मैगी (Milla Magee) ने पिछले साल मिस इंग्लैंड (Miss England) का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब वो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (Miss World Competition) में हिस्सा नहीं ले रही हैं।
हैदराबाद : मिस इंग्लैंड 2024 (Miss England 2024) ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 को बीच में ही छोड़ दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। 24 साल की मिला मैगी (Milla Magee) ने पिछले साल मिस इंग्लैंड (Miss England) का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब वो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (Miss World Competition) में हिस्सा नहीं ले रही हैं। कॉर्नवाल की रहने वाली मिला मैगी (Milla Magee) भारत के हैदराबाद में चल रही इस विश्व प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिता (World Famous Beauty Contest) में हिस्सा ले रही थीं। हालांकि उन्होंने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे बीच में ही छोड़ दिया।
इंग्लिश ब्यूटी क्वीन (English Beauty Queen) ने प्रतियोगतिा को पुराने ज़माने की ‘शोषण करने वाली’ प्रतियोगिता करार दिया। मैगी का कहना है कि उन्हें वहां किसी प्रॉस्टीट्यूट जैसा महसूस कराया गया, जिसके बाद उन्होंने ये साहसी कदम उठाया। मैगी ने बताया कि मिस वर्ल्ड (Miss World) की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे एक कड़वी सच्चाई छिपी है। उन्होंने द सन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि प्रतियोगियों को भारी मेकअप और रात-दिन ग्लैमरस गाउन पहनने के लिए मजबूर किया गया, ताकि वे अमीर स्पॉन्सर्स को लुभा सकें।
Shocking 😳 ❗️
Miss England fled from Hyderabad because she was made to feel like a ‘prostitute’!
“We weren’t there to entertain wealthy men who help the government,” says Miss England Milla Magee who left the contest midway
पढ़ें :- मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया गया..., मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी ने छोड़ा कंपटीशन लगाया आरोप
This is SICK 😡
Were Miss World contestants… pic.twitter.com/XfduOeQY1c
— ARPITHA PRAKASH (@ARPITHABRS) May 24, 2025
अमीर मर्दों के सामने करनी होती थी परेड
मिला मैगी (Milla Magee) ने बताया कि हमें अमीर पुरुषों के सामने परेड करना पड़ता था। हर टेबल पर 6 मेहमानों के लिए दो लड़कियों को बिठाया जाता था और हमें पूरी शाम उनका मनोरंजन करना होता था। भड़की मैगी ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत था. उन्होंने बताया कि जब वह अपने सामाजिक मुद्दों और बदलाव की बात करना चाहती थीं, तो किसी को उनकी बातों में दिलचस्पी नहीं थी।
आउटडेटेड हो चुकी है प्रतियोगिता
मैगी ने आगे बताया कि मिस वर्ल्ड को आधुनिक और समानता के मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए, लेकिन यह 1960-70 के दशक में अटकी हुई है। इसका उद्देश्य सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना था। मैगी ने 7 मई को हैदराबाद में प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था, लेकिन 16 मई को व्यक्तिगत कारण का हवाला देकर प्रतियोगिता छोड़ दी। यह मिस इंग्लैंड के 74 साल की इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी प्रतियोगी ने इस तरह बीच में प्रतियोगिता छोड़ दी हो। मैगी ने कहा कि मैं बदलाव लाने और युवाओं को प्रेरित करने के लिए गई थी, लेकिन वहां हमें प्रदर्शन करने वाले बंदरों की तरह बिठाया गया। मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकी।
मैगी ने बताया कि 109 फाइनलिस्टों को बोरिंग होने की वजह से डांटा गया। एक अधिकारी ने उनके साथ बच्चों जैसा व्यवहार किया, जो मैगी को अपमानजनक लगा। मैगी इंग्लैंड की पहली प्लस-साइज मिस वर्ल्ड प्रतियोगी थीं। उनके वापस लौटने के बाद मिस इंग्लैंड की निदेशक एंजी बीस्ले ने बताया कि मिला व्यक्तिगत कारणों से यूके लौट गईं। उनकी इस हिम्मत और बेबाकी ने सोशल मीडिया पर तारीफ बटोरी है, और लोग इसे सौंदर्य प्रतियोगिताओं में सुधार की मांग के रूप में देख रहे हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं, क्योंकि स्वास्थ्य सबसे पहले आता है। अब मैगी की जगह 25 साल की शार्लोट ग्रांट मिस वर्ल्ड के फाइनल में हिस्सा लेंगी।