कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad Lok Sabha bypoll) के लिए पार्टी प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) लोगों की भलाई से ज़्यादा बड़े व्यापारिक हितों को प्राथमिकता देती है।
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad Lok Sabha bypoll) के लिए पार्टी प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) लोगों की भलाई से ज़्यादा बड़े व्यापारिक हितों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार (Modi Government) का उद्देश्य लोगों को बांटकर, नफरत फैलाकर और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अत्याचार करके सत्ता में बने रहना है।
वायनाड में रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) केवल अपने बड़े व्यापारी मित्रों के लिए काम करती है। उनका उद्देश्य आपको बेहतर जीवन देना नहीं है। यह नई नौकरियां ढूंढना नहीं है। यह बेहतर स्वास्थ्य या शिक्षा पहल और कार्यक्रम प्रदान करना नहीं है। यह बस किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना है। इसके लिए वे आपके बीच गुस्सा फैला रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं, लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अत्याचार करके आपके अधिकारों को छीन रहे हैं। उन्होंने सही के लिए खड़े होने और उत्पीड़कों के खिलाफ लड़ने के लिए वायनाड के लोगों की प्रशंसा की।
LIVE: Public meeting in Mananthavady, Wayanad.https://t.co/y05ghEJ44n
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 3, 2024
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने वायनाड के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘इस धरती पर आप सभी लोग मिलकर रहते हैं, फिर चाहे आपका धर्म कुछ भी हो। आपका एक समृद्ध इतिहास रहा है, जिसमें कई निर्भीक नेता हुए हैं, जैसे पझासी राजा, थालक्कल चांथु और एदाचेना कुनकन आदि। आप हमेशा सही के लिए लड़े हैं, आपने हमेशा शोषण के खिलाफ आवाज उठाई है। आप हमेशा समानता के लिए लड़े हैं।’ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का समर्थन करने के लिए भी वायनाड के लोगों का शुक्रिया अदा किया।
LIVE: Corner meeting | Valad, Mananthavady | Wayanad.https://t.co/Fc8regBZ1A
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 3, 2024
राहुल गांधी का समर्थन करने के लिए वायनाड के लोगों को दिया धन्यवाद
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि ‘जब मेरे भाई, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर चारों तरफ से हमले हो रहे थे और वह मुश्किलों में थे। उनकी छवि खराब करने के लिए अभियान चलाया हुआ था, उस वक्त आप ही लोगों ने ये पहचाना कि यह व्यक्ति सच्चाई के लिए लड़ रहा है और आप उसके साथ खड़े हुए। आपने उन्हें समर्थन दिया और ये लड़ाई लड़ने की हिम्मत दी।’
वायनाड सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ये सीट छोड़ने के चलते यहां उपचुनाव हो रहे हैं। राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड के साथ ही रायबरेली सीट से भी सांसद चुने गए हैं। ऐसे में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक सीट छोड़नी थी तो उन्होंने वायनाड छोड़ने का फैसला किया। अब कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। वायनाड में 13 नवंबर को मतदान होना है।