HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहार के बेतिया में मुस्लिम घर में पैदा हुए मोहम्मद जावेद को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की ऐसी लगन लगी कि वे बन गए शीबू कृष्णा दासी

बिहार के बेतिया में मुस्लिम घर में पैदा हुए मोहम्मद जावेद को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की ऐसी लगन लगी कि वे बन गए शीबू कृष्णा दासी

बिहार (Bihar) के बेतिया (Bettiah) में मुस्लिम घर में पैदा हुए मोहम्मद जावेद (Mohammad Javed) को ऐसी लगन लगी कि वे भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की तरफ खिंचे चले गए। आज लोग जावेद को शीबू कृष्णदासी (Shibu Krishna Dasi) के नाम से जानते-पहचानते हैं। आइए जानते हैं शीबू के मुस्लिम से हिन्दू बनने और श्री कृष्ण के प्रेम से जुड़ी इस दिलचस्प कहानी के बारे में...

By संतोष सिंह 
Updated Date

बेतिया। बिहार (Bihar) के बेतिया (Bettiah) में मुस्लिम घर में पैदा हुए मोहम्मद जावेद (Mohammad Javed) को ऐसी लगन लगी कि वे भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की तरफ खिंचे चले गए। आज लोग जावेद को शीबू कृष्णदासी (Shibu Krishna Dasi) के नाम से जानते-पहचानते हैं। आइए जानते हैं शीबू के मुस्लिम से हिन्दू बनने और श्री कृष्ण के प्रेम से जुड़ी इस दिलचस्प कहानी के बारे में…

पढ़ें :- RJD और कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की : PM मोदी

बता दें कि बेतिया (Bettiah) में एक मुस्लिम युवक को भगवान श्रीकृष्ण से इतना प्रेम हो गया कि वह अपना मजहब बदलकर मुस्लिम से हिन्दू बन गया। बिहार (Bihar) के बेतिया (Bettiah) के रहने वाले मुस्लिम युवक मोहम्मद जावेद (Mohammad Javed)  ने इस्लाम त्यागकर सनातन धर्म अपना लिया है। मोहम्मद जावेद अब Sheebu Krishna Dasi नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने कहा हम सब पहले हिंदू ही थे। उनका मानना है कि उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया है, बल्कि अपने धर्म में वापसी की है।

शीबू ने बताया कि उन्हें राधा-रानी की भक्ति करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। लेकिन इन सब समस्याओं के बीच राधा-रानी ने हमेशा उनका साथ दिया और उन्हें राह दिखाई। घरवालों और कई लोगों ने उनपर दबाव बनाया लेकिन फिर भी कृष्ण भक्ति का उन्होंने साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें मुस्लिम समुदाय अभी भी जान से मारने की धमकी देता है, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है।

उन्होंने बताया कि कृष्ण भक्त बनने के बाद कई बार उनके घरवालों ने उन्हें ढोंगी बाबाओं के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए। जब उधर बात नहीं बनी तो psychiatrist के पास ले गए जहां मुझे डिप्रेशन की कई दवाएं दी गयी, लेकिन मैं किसी भी तरह से डिप्रेशन का मरीज नहीं था। मुझे जबर्दस्ती दवाएं खिलाई गईं। मैं बार-बार बोलता था कि “अगर भूत चिपट जाए तो उसका इलाज है, लेकिन नंद का पूत चिपट जाए तो उसका कोई इलाज नहीं है, फिर भी मुझे जबर्दस्ती नमाज पढ़ने ले जाया जाता था। कई दिनों तक मुझे डिप्रेशन की दवा दी गई, जिसका बुरा असर पड़ा। इन दवाओं के कारण आज मुझे कई चीज़ें याद नहीं रहतीं।

शीबू मानते हैं कि उनमें समाज से अकेले लड़ने की ताकत नहीं हैं, लेकिन ठाकुरजी सदैव उनकी रक्षा करते हैं। Sheebu Krishna Dasi ने सनातनी बनने की पूरी प्रक्रिया भी बताई। उन्होंने बताया धर्म परिवर्तन करने के लिए वह हरिद्वार गए थे, जहां सबसे पहले उनके बाल मुंडवाए गए, उसके बाद शिखा रखते हैं और फिर गंगा स्नान किया जाता हैं। फिर वहां मौजूद पंडित ने विधि विधान से मंत्रों का जाप करवाया, हवन करवाया। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग डेढ़ से दो घंटे तक का समय लगता है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव बोले, कहा-मोदी नौकरी और गरीबी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?

शीबू बताते हैं कि अपना मजहब छोड़कर सनातन धर्म में आने के बाद उन्हें काफी अच्छा लगा। वह बताते हैं कि महीने में कई बार वृंदावन जाते हैं और कुछ समय के बाद वह वृंदावन में ही रहने लगेंगे। शीबू ने बताया कि कैसे भगवान कृष्ण उनकी ज़िंदगी में आए। शीबू ने बताया कि वह 11 वर्ष की आयु में दिल्ली में अपने मामा के घर रहने चले गए और वहीं पास में वह एक दुकान में काम करने लगे, उस दुकान में कई चीज़ों की पैकिंग हुआ करती थी जैसे दलिया वगैरह की। उन्हें इस काम के महीने में 2000 रुपए मिलते थे।

उन्होंने बताया कि उस दुकान पर कृष्णा नाम लिखी हुई एक पन्नी (पॉलीथिन) आया करती थी। उस पन्नी में कृष्णजी की छवि बनी होती थी। उस फोटो को देख उन्हें लगता था कि उन्हें कृष्ण जी बार-बार देख रहे हैं। धीरे-धीरे वह राधा-कृष्ण की भक्ति की तरफ बढ़ते चले गए। इसके बाद उन्होंने मांस खाना छोड़ दिया और शाकाहारी हो गए। कुछ समय के बाद उन्होंने पूर्ण रूप से खुद को भगवान कृष्ण को समर्पित कर दिया। धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम से हिन्दू बन गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...