ड्रामा सीरीज़ “ये रिश्ता क्या कहलाता है” 2008 से टेलीविजन पर प्रसारित हो रही है। प्रशंसकों को सभी किरदार बेहद पसंद आए। इस फिल्म में ‘कार्तिक’ का किरदार निभाने वाले मोहसिन खान ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। मोहसिन ने वेब शो “जॉब मिला तो” में एक रॉक स्टार के रूप में अपनी भूमिका से हलचल मचा दी।
Mohsin khan body transformation: ड्रामा सीरीज़ “ये रिश्ता क्या कहलाता है” 2008 से टेलीविजन पर प्रसारित हो रही है। प्रशंसकों को सभी किरदार बेहद पसंद आए। इस फिल्म में ‘कार्तिक’ का किरदार निभाने वाले मोहसिन खान ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। मोहसिन ने वेब शो “जॉब मिला तो” में एक रॉक स्टार के रूप में अपनी भूमिका से हलचल मचा दी।
जब उन्होंने अपने फैंस को ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताया तो वे दंग रह गए। मोहसिन ने अपने लंबे बालों और पेट से हमें बिगाड़ दिया। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मोहसिन ने बताया कि ‘जब मिला तू’ के जरिए उन्होंने 23 किलो वजन कम किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Masaba Baby Shower Ceremony: सोनम कपूर ने बेस्ट फ्रेंड मसाबा गुप्ता के लिए होस्ट किया बेबी शावर, देखें इनसाइड video
मैंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक प्यारे मारवाड़ी लड़के की भूमिका निभाई, लेकिन वेब शो के लिए मुझे अपने खाने की आदतों को बदलना पड़ा। किरदार की शक्ल, हेयर स्टाइल सब कुछ अलग है. इसके लिए मुझे कई बदलाव करने पड़े। गौरतलब है कि मोहसिन 2015 में लंबे समय से चल रहे टेलीविजन शो ‘ये नशे कीह कहलाता है’ में नजर आए थे। उन्होंने 2021 में शो को अलविदा कह दिया।