HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Monkeypox Vaccine : यूरोपीय आयोग अफ्रीका को देगा मंकी पॉक्स वैक्सीन,दो लाख 15 हजार से अधिक खुराक करेगा दान

Monkeypox Vaccine : यूरोपीय आयोग अफ्रीका को देगा मंकी पॉक्स वैक्सीन,दो लाख 15 हजार से अधिक खुराक करेगा दान

यूरोपीय आयोग ने कहा है कि वह अफ्रीका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (अफ्रीका सीडीसी) को मंकीपॉक्स वैक्सीन (Monkeypox Vaccine) की दो लाख 15 हजार से अधिक खुराक दान करेगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Monkeypox Vaccine : यूरोपीय आयोग ने कहा है कि वह अफ्रीका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (अफ्रीका सीडीसी) को मंकीपॉक्स वैक्सीन (Monkeypox Vaccine) की दो लाख 15 हजार से अधिक खुराक दान करेगा। अफ्रीका सीडीसी (Africa CDC) ने महाद्वीप में मंकीपॉक्स के प्रकोप को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल(Public Health Emergency) की घोषणा की थी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वैक्सीन की लगभग 20 लाख खुराक एकत्र करने में मदद करने की अपील की थी। अफ्रीकी संघ के 12 सदस्य देशों में जनवरी से जुलाई तक 2,853 पुष्ट और 12,221 संदिग्ध मामलों सहित मंकीपॉक्स के कम से कम 15,074 मामले सामने आये हैं और इसके कारण 461 लोगों ने जान गंवाई है।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

यूरोपीय आयोग ने बुधवार को कहा, “यूरोपीय आयोग की स्वास्थ्य आपातकालीन तैयारी (Health Emergency Preparedness) एवं प्रतिक्रिया प्राधिकरण (हेरा) अफ्रीका में मंकीपॉक्स के प्रकोप को लेकर तत्काल प्रतिक्रिया के रूप में एमवीए -बीए वैक्सीन की 175,420 खुराक खरीदेगा और दान करेगा, जो फ़ूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) और यूरोपीयन मेडिसिंस एजेंसी (एमा) द्वारा अनुमोदित मंकीपॉक्स की एकमात्र वैक्सीन है। इसके अलावा दवा निर्माता कंपनी बवेरियन नॉर्डिक हेरा को 40,000 खुराक दान करेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...