HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Monsoon Session Last Day : अधीर रंजन के सस्पेंशन पर सोनिया ने बुलाई बैठक, भाषण से हटाई गयी कुछ बातें

Monsoon Session Last Day : अधीर रंजन के सस्पेंशन पर सोनिया ने बुलाई बैठक, भाषण से हटाई गयी कुछ बातें

मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। इससे पहले गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ ही विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा खत्म हो गई, इस प्रस्ताव पर पिछले तीन दिनों से चर्चा चल रही थी। इस दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक विवादित बयान पर स्पीकर ने उन्हे सस्पेंड कर दिया था।

By Abhimanyu 
Updated Date

Monsoon Session Last Day : मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। इससे पहले गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण के साथ ही विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर चर्चा खत्म हो गई, इस प्रस्ताव पर पिछले तीन दिनों से चर्चा चल रही थी। इस दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhary) ने एक विवादित बयान पर स्पीकर ने उन्हे सस्पेंड कर दिया था।

पढ़ें :- Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने कहा - आज NCC दिवस है, मैं खुद रह चुका हूं एनसीसी का कैंडिडेट

मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhary) ने कहा, जहां राजा अंधा, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है। उनके इस बयान के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्रलाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi) ने चौधरी को सस्पेंड करने का प्रस्ताव दिया जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया। अधीर रंजन के सस्पेंशन (Suspension of Adhir Ranjan) को लेकर कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सुबह 10.30 बजे कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है। यह मीटिंग संसद स्थित कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी कार्यालय में होगी।

वहीं, लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhary) के भाषण के उन विवादित हिस्सों को एक्सपंज किया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की तुलना नीरव मोदी से की थी। इसके अलावा अंधे राजा वाली बात को भी हटाया गया है। कांग्रेस सांसद के भाषण की सभी विवादित बातें हटा दी गई हैं। इस मामले को लेकर विपक्ष, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...