1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पूरे सत्र के लिए निलंबित, विपक्ष के हंगामे से राज्यसभा स्थगित

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पूरे सत्र के लिए निलंबित, विपक्ष के हंगामे से राज्यसभा स्थगित

विपक्ष के हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। वहीं राज्यसभा (Rajya Sabha) में हंगामे के चलते सभापति जगदीप धनखड़ (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar)  ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (TMC MP Derek O'Brien)  को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। विपक्ष के हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। वहीं राज्यसभा (Rajya Sabha) में हंगामे के चलते सभापति जगदीप धनखड़ (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar)  ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (TMC MP Derek O’Brien)  को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। बता दें कि आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा होनी है। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चर्चा की शुरुआत करेंगे।

पढ़ें :- हम चाहते हैं राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी रायबरेली से लड़ें चुनाव, आज होगा औपचारिक एलान: जयराम रमेश

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (TMC MP Derek O’Brien) को राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar) ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। वहीं विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी।

अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की तरफ से पहले राहुल गांधी बोलेंगे

कांग्रेस के लोकसभा में चीफ व्हिप के सुरेश ने बताया कि ‘आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पर पहले राहुल गांधी बोलेंगे। हमारा मुद्दा केवल मणिपुर है। प्रधानमंत्री ने अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। हम लगातार मांग कर रहे हैं कि वह संसद आएं और मणिपुर के हालात पर बयान दें लेकिन वह तैयार ही नहीं हैं। इसलिए हमने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। बेशक, हमारे पास बहुमत नहीं है लेकिन हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री प्रतिक्रिया दें।’

पढ़ें :- राहुल गांधी, बोले- नरेंद्र मोदी के आरक्षण हटाओ अभियान का मंत्र है 'न रहेगी सरकारी नौकरी, न मिलेगा आरक्षण'
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...