1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुस्लिम समाज ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, पेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल

मुस्लिम समाज ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, पेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल

मुस्लिम समाज ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, पेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: गंगा-जमुनी तहजीब की एक बेमिसाल झलक मंगलवार को नौतनवा रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली, जब मुस्लिम समाज के लोगों ने बाबा धाम जा रहे शिवभक्त कांवड़ियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और भाईचारे का संदेश दिया।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

ट्रेन से यात्रा करने पहुंचे कांवड़ियों को फूल-मालाएं पहनाकर, जलपान कराकर और ‘बोल बम’ के जयघोष के बीच श्रद्धा और सम्मान के साथ विदा किया गया। इस आपसी सौहार्द और समर्पण की सभी ने सराहना की।

कार्यक्रम का नेतृत्व नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान ने किया। उनके साथ मुस्लिम समाज के अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाते हुए बाबा धाम की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

गुड्डू खान ने कहा, “हिंदू-मुस्लिम समाज हमेशा से एक-दूसरे के पर्वों में सहभागी रहा है। आज की यह पहल हमारी साझी संस्कृति और भाईचारे की सशक्त मिसाल है।”

फूलों की बारिश के साथ ही नौतनवा रेलवे स्टेशन ‘बोल बम’ के नारों से गूंज उठा। पूरा परिसर सौहार्द और उल्लास से सराबोर हो गया।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

इस अवसर पर जुनैद अहमद, अकील अहमद, अतीक अहमद, जावेद अंसारी, मुजाहिद, रहमान, साथ ही भानु कुमार, अनुज राय, ऋषभ श्रीवास्तव, पिंटू यादव, मुकेश शर्मा, राजकुमार अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि “भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें और देश में अमन-चैन बना रहे।”

 

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...