तमिलनाडु के अरक्कोणम जिले की 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने अपने पति और 40 वर्षीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नेता देवासेयल (Leader Devaseyal) पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
नई दिल्ली। तमिलनाडु के अरक्कोणम जिले की 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने अपने पति और 40 वर्षीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नेता देवासेयल (Leader Devaseyal) पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पीड़िता का दावा है कि उसका पति उसे राजनेताओं के साथ यौन संबंध (Sexual Intercourse) बनाने के लिए मजबूर करता था और मना करने पर उसे जानवरों की तरह काटता था।
पीड़िता ने कहा कि वह मुझे कॉलेज ले जाते समय पीटता था, मेरा मोबाइल तोड़ता था और कहता था कि शिकायत करने से कुछ नहीं होगा, पुलिस उसका साथ देगी। उसके कारण मैंने जहर खाने की कोशिश की। छात्रा का आरोप है कि देवासेयल खुद को डीएमके युवा विंग का उप सचिव बताता है और उसका असली काम युवा लड़कियों को राजनेताओं के पास भेजना है। उसने कहा कि वह मुझे कार में प्रताड़ित करता था और कहता था, इन लोगों के साथ सो जाओ। मैं घर से बाहर भी नहीं जा सकती थी, परीक्षा भी नहीं दे सकती थी।
पीड़िता ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से की भावुक अपील
पीड़िता ने भावुक अपील करते हुए कहा कि वह सबके सामने मुझे गाली देता है। मैं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) से अपील करती हूं कि वह कार्रवाई करें, नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।
AIADMK ने DMK पर संरक्षण का लगाया आरोप
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने दावा किया है कि पुलिस ने पहले देवासेयाल को बचाने के लिए मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था। AIADMK नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने एक्स पर लिखा कि DMK शासन में पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता। हमारी पार्टी के विधायक एस. रवि ने आवाज उठाई, तब पुलिस हरकत में आई।
स्कूल शिक्षा मंत्री से भी संबंधों का दावा
पीड़िता ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उसके पति के राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी (School Education Minister Anbil Mahesh Poyyamozhi) से भी संबंध हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं।