HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Myanmar PM Min Aung Hlaing : म्यांमार के PM मिन आंग ह्लाइंग को कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी सौंपी , बीमार हैं Myint Swe

Myanmar PM Min Aung Hlaing : म्यांमार के PM मिन आंग ह्लाइंग को कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी सौंपी , बीमार हैं Myint Swe

म्यांमार के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय प्रशासन परिषद के अध्यक्ष मिन आंग ह्लाइंग (Min Aung Hlaing) को राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद की गतिविधियों से संबंधित मामलों को हल करने के लिए अस्थायी रूप से कार्यवाहक राष्ट्रपति की शक्तियां दी गयी हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

myanmar PM Min Aung Hlaing : म्यांमार के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय प्रशासन परिषद के अध्यक्ष मिन आंग ह्लाइंग (Min Aung Hlaing) को राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद की गतिविधियों से संबंधित मामलों को हल करने के लिए अस्थायी रूप से कार्यवाहक राष्ट्रपति की शक्तियां दी गयी हैं। खबरों के अनुसार, सैन्य सरकार ने कहा, कार्यवाहक राष्ट्रपति के कर्तव्य राज्य प्रशासन परिषद के अध्यक्ष को सौंप दिए गए हैं।

पढ़ें :- Australia Plane Crash : ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विमान दुर्घटना , तीन लोगों की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार के कार्यवाहक राष्ट्रपति माइंट स्वे (Myint Swe) बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया कि कार्यवाहक राष्ट्रपति के कार्यालय ने राष्ट्रीय प्रशासन परिषद को एक पत्र भेजकर कहा कि  स्वे अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर सकते हैं, और इसलिए दैनिक कर्तव्यों के निष्पादन की जिम्मेदारी श्री ह्लाइंग को स्थानांतरित कर दी गयी है।

यह आपातकाल की स्थिति को नवीनीकृत करने के लिए प्रक्रियाओं को पूरा करने से लगभग एक सप्ताह पहले हुआ है, जिसे सेना ने फरवरी 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार से सत्ता हथियाने के बाद मूल रूप से घोषित किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...