चीनी टेबल टेनिस खिलाड़ी मा लोंग (Chinese table tennis player Ma Long) और चीनी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल (Chinese students delegation) के दौरे के बीच मंगलवार को नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी (National Taiwan University) के छात्रों ने लोकतंत्र समर्थक नारे लगाए।
National Taiwan University : चीनी टेबल टेनिस खिलाड़ी मा लोंग (Chinese table tennis player Ma Long) और चीनी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल (Chinese students delegation) के दौरे के बीच मंगलवार को नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी (National Taiwan University) के छात्रों ने लोकतंत्र समर्थक नारे लगाए। खबरों के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति मा यिंग-जियो (Former President Ma Ying-jeou) के निमंत्रण पर चीनी प्रतिनिधिमंडल ताइवान की नौ दिवसीय यात्रा पर है। ताइवान के निवासियों ने इस निमंत्रण का स्वागत नहीं किया।
70 से अधिक छात्रों ने 2019 के हांगकांग विरोध के समर्थन में बैनर पकड़े और तिब्बती स्वतंत्रता के समर्थकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तिब्बती हिम सिंह ध्वज (Tibetan Snow Lion Flag) पर प्रतिबंध लगा दिया। रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों ने विरोध प्रदर्शन तब शुरू किया जब मा लोंग नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज(School of Social Sciences) का दौरा कर रहे थे।