1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NAUTANWA:कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने किया मनमोहक प्रस्तुति

NAUTANWA:कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने किया मनमोहक प्रस्तुति

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने किया मनमोहक प्रस्तुति

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवां कस्बे में स्थित होली क्रॉस स्कूल प्रांगण में नर्सरी, एल.के.जी और यू.के.जी के बच्चों ने कृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर मन-मोहक दृश्य प्रस्तुत किया। बच्चे ने भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े विभिन्न दृश्यों और कविताओं को प्रस्तुत किया जिसमें कृष्ण का जन्म, उनकी बाल लीलाएँ, माखन चोरी करना, और राक्षसों का वध करना आदि शामिल रहा।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

इस दौरान प्रतियोगिता का आंकलन नौतनवा नगर पालिका परिषद की पूर्व नगर अध्यक्षा श्रीमती नायला खान और समाजसेविका श्रीमती किरन जोशी ने किया। बच्चों के मनमोहक और आनंद-दायक नृत्य व कविताओं को देख व सुनकर हर कोई भाव बिहोर हो गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर सेबस्टी ने बताया कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में यह आयोजन विद्यालय में किया गया है इससे न केवल बच्चों को भगवान कृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उन्हें अभिनय और अपनी कविताओं को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने का भी अनुभव करने का मौका मिलता है।

इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर सेबस्टी, स्कूल की प्रबंधक सिस्टर डेजी, उप प्रधानाचार्या सिस्टर निर्मला सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं बच्चों के अभिनय को देख उनका उत्साह वर्धन किया।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...