1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा: कांवेंट स्कूल के शौचालय में स्वास्तिक चिह्न, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

नौतनवा: कांवेंट स्कूल के शौचालय में स्वास्तिक चिह्न, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

नौतनवा: कांवेंट स्कूल के शौचालय में स्वास्तिक चिह्न, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे के एक कांवेंट स्कूल में शौचालय के रोशनदान पर स्वास्तिक चिह्न लगाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सत्यम सोनी की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया है।

पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद

शिकायतकर्ता सत्यम सोनी, जो इंदिरा नगर के निवासी हैं, आरोप लगाया है कि शौचालय के रोशनदान में हिंदू धर्म के पवित्र प्रतीक स्वास्तिक को जानबूझकर लगाया गया है, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इसे सुनियोजित और आपत्तिजनक कृत्य बताया।

थाना प्रभारी नौतनवा पुरुषोत्तम राव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि “शिकायत के आधार पर स्कूल के प्रबंधक, प्रिंसिपल, व्यवस्थापक और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।”

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं पर गहराई से पड़ताल की जा रही है।

यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पढ़ें :- VIDEO : AAP सांसद राघव चड्ढा Gig Workers का दर्द जानने जमीन पर उतरे, डिलीवरी बॉय बन घरों तक पहुंचाया सामान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...