प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड के भी तमाम सेलेब्स भी अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इस बीच 'पंचायत' वेब सीरीज की एक्ट्रेस नीना गुप्ता और एक्टर संजय मिश्रा ने भी महाकुंभ पहुंच पवित्र गंगा में डुबकी लगाई.
Sanjay Mishra-Neena Gupta at Mahakumbh: प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड के भी तमाम सेलेब्स भी अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इस बीच ‘पंचायत’ वेब सीरीज की एक्ट्रेस नीना गुप्ता और एक्टर संजय मिश्रा ने भी महाकुंभ पहुंच पवित्र गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वध 2’ (Vadh 2) की शूटिंग भी शुरू कर दी. दोनों कलाकारों के साथ उनकी वध 2 की पूरी टीम भी महाकुंभ पहुंची थी.
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की साल 2022 में आई थ्रिलर फिल्म वध की कहानी फैंस को बहुत पसंद आई थी. वहीं, अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स लव रंजन और अंकुर गर्ग ने इसके सीक्वल वध 2 का ऐलान कर दिया है. फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म अनाउंस कर दी है. इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए संजय मिश्रा ने कहा कि महाकुंभ से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा मां के साथ संगम में लगाई डुबकी,भगवा धोती और गले में रुद्राक्ष माला पहने नजर आए
एक्टर संजय मिश्रा महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद माथे पर तिलक लगाए दिखें. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘जैसा देश वैसा भेष, शुरू होने से पहले भी हम कुंभ आए थे, बहुत बदल गया है. बहुत अच्छे इंतजाम है, भीड़ बहुत है. मैं दो-तीन दिन रूकुंगा, वक्त कम है, नहीं तो इसी महाकुंभ में अपना घर बना लेता.’ वहीं, फिल्म वध के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा- ‘हमारी एक बेहतरीन फिल्म थी वध, जिसको फैंस ने खूब पसंद किया, अब वध 2 कर रहे हैं और कुंभ से शुरुआत हो रही है. मेरे लिए गर्व की बात है.’