HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नए CEC ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने संभाला पदभार; जानिए कब तक रहेगा कार्यकाल

नए CEC ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने संभाला पदभार; जानिए कब तक रहेगा कार्यकाल

New CEC Gyanesh Kumar Gupta: 1988 बैच के IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने आज बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने राजीव कुमार की जगह ली है, जिनका कार्यकाल आज ही समाप्त हो रहा है। ज्ञानेश कुमार नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले सीईसी हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

New CEC Gyanesh Kumar Gupta: 1988 बैच के IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार गुप्ता (Gyanesh Kumar Gupta) ने आज बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने राजीव कुमार की जगह ली है, जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। ज्ञानेश कुमार नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले सीईसी हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा।

पढ़ें :- खोजी पत्रकारों का मुंह बंद करने के लिए मोदी सरकार ने लाया डेटा प्रोटेक्शन एक्ट,अब भ्रष्टाचार उजागर करने, RTI मांगने पर 500 करोड़ तक लगेगा जुर्माना

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में सोमवार को हुई बैठक में नियुक्ति का फैसला लिया गया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। इसी पैनल की सिफारिश पर नए सीईसी की नियुक्ति हुई। ज्ञानेश कुमार मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और सोमवार को उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया। उन्होंने बुधवार को 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।

राजीव कुमार के मंगलवार को रिटायर होने के एक दिन बाद ज्ञानेश कुमार को चुनाव आयोग के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुखबीर सिंह संधू (Sukhbir Singh Sandhu) निर्वाचन आयुक्त हैं, जबकि विवेक जोशी (Vivek Joshi) को सोमवार को निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया।

नियुक्ति का राहुल गांधी ने किया विरोध

रिपोर्ट्स के अनुसार, नए सीईसी के लिए 5 नामों की सूची दी गई थी, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नामों पर विचार करने से इनकार कर दिया था। बैठक के बाद राहुल ने डिसेंट नोट जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है इसलिए यह बैठक नहीं होनी चाहिए थी। हालांकि, यह नियुक्ति का फैसला 2:1 के बहुमत से हुआ है। समिति ने सोमवार शाम को ज्ञानेश कुमार के नाम की सिफारिश की, जिस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मुहर लगाई।

पढ़ें :- राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...