न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची पर्वत चोटी ‘आओराकी’ पर चढ़ाई करने की योजना के तहत रवाना हुए अमेरिका और कनाडा के तीन पर्वतारोही लौटने में नाकाम रहे जिसके कारण उन्हें लापता बताया जा रहा है।
अमेरिकी नागरिक कर्ट ब्लेयर, 56, और कार्लोस रोमेरो, 50, तथा एक कनाडाई व्यक्ति शनिवार को हेलीकॉप्टर से एओराकी माउंट कुक पर एक शिविर के लिए रवाना हुए।, जहां पर्वतारोहियों की योजना 3,724 मीटर (12,218 फीट) ऊंचे पर्वत पर चढ़ने की थी। तीनों व्यक्ति सोमवार की सुबह अपनी वापसी की उड़ान के लिए नहीं आए, जिसके कारण खोज और बचाव अभियान शुरू हो गया।
माउंट कुक के नाम से मशहूर आओराकी में मौसम की स्थिति खराब होने के कारण मंगलवार को खोज अभियान फिर से शुरू नहीं हो सका। यहां भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। दक्षिणी आल्प्स का हिस्सा आओराकी चोटी 3,724 मीटर ऊंची है और इसकी सुंदर तथा बर्फीली पर्वत श्रृंखला न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप तक फैली हुई है। इस पर्वत और इसके आसपास के राष्ट्रीय उद्यान में 20वीं सदी की शुरुआत से अब तक 240 से अधिक मौतें दर्ज की जा चुकी हैं।