1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. No.1 Smartphone Company : Apple नहीं ये है दुनिया की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी, टॉप-5 ये कंपनियां शामिल

No.1 Smartphone Company : Apple नहीं ये है दुनिया की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी, टॉप-5 ये कंपनियां शामिल

तकनीक के इस युग में दुनियाभर की स्मार्टफोन कंपनियों (Smartphone companies) के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिल रही है। इसी बीच काफी समय से लोकप्रिय रही एपल का जादू अब फीका पड़ता जा रहा है। दरअसल, दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में अब एपल खिसककर दूसरे नंबर पर जा पहुंची है।

By Abhimanyu 
Updated Date

No.1 Smartphone Company : तकनीक के इस युग में दुनियाभर की स्मार्टफोन कंपनियों (Smartphone companies) के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिल रही है। इसी बीच काफी समय से लोकप्रिय रही एपल का जादू अब फीका पड़ता जा रहा है। दरअसल, दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में अब एपल खिसककर दूसरे नंबर पर जा पहुंची है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि नंबर-1 पर कौन सी कंपनी है।

पढ़ें :- Apple App Store से हटाए गए WhatsApp और Threads, चीनी सरकार के आदेश पर हुई कार्रवाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट (Global Smartphone market) में सैमसंग (Samsung) नंबर 1 की रैंकिंग हासिल कर ली है। जबकि एपल (Apple) रैंकिंग के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। दुनिया भर में सैमसंग के ए सीरीज स्मार्टफोन (Samsung a Series smartphone) को खूब पसंद किया जा रहा है। कंपनी की सैमसंग का मार्केट शेयर 22 प्रतिशत है। एपल का स्मार्टफोन मार्केट में करीब 20 प्रतिशत शेयर है।

वहीं, शाओमी (Xiaomi) ने दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में वीवो (Vivo) की रैंक चौथी और ओप्पो (Oppo) पांचवे नंबर पर आती है। ओप्पो की इस कामियाबी में वनप्लस (OnePlus) ने अहम भूमिका निभाई है। वनप्लस के अलग-अलग प्रोडक्ट्स को यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया गया।

 

 

पढ़ें :- DarwinAI : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दौड़ में एपल की एंट्री, खरीदा ये स्टार्टअप

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...