1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘पीएम मोदी के 11 साल में न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ़ प्रचार, 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है सरकार’

‘पीएम मोदी के 11 साल में न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ़ प्रचार, 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है सरकार’

भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के सत्ता में सोमवार को 11 साल पूरे हो गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने और सभी के लिए विकास करने पर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर तंज कसा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के सत्ता में सोमवार को 11 साल पूरे हो गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने और सभी के लिए विकास करने पर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर तंज कसा है। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार 11 साल की “सेवा” का जश्न मना रही है, तब देश की हक़ीक़त मुंबई से आ रही दर्दनाक ख़बर में दिखती है। ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत।

पढ़ें :- 'पाक सेना प्रमुख को US के आर्मी डे पर आमंत्रित किया जाना भारत के लिए कूटनीतिक झटका...' कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

मोदी सरकार के 11 साल = न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ़ प्रचार, सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि भारतीय रेल करोड़ों की ज़िंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है। मोदी सरकार (Modi Government) के 11 साल = न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ़ प्रचार। सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है। उन्होंने कहा कि देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 जब मोदी सरकार 11 साल की “सेवा” का जश्न मना रही है, तब देश की हक़ीक़त मुंबई से आ रही दर्दनाक ख़बर में दिखती है, ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत

दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार की सुबह भीड़ वाली एक चलती ट्रेन से गिरकर कम से कम चार यात्रियों की जान चली गई। यहां पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में छह यात्री घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घटना दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच उस वक्त हुई जब यात्रियों से भरी ट्रेन कसारा जा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि किए बिना बताया कि घटना संभवतः भीड़भाड़ वाली दो ट्रेनों के पायदान से लटके यात्रियों और उनके बैग के एक-दूसरे से टकराने के कारण हुई क्योंकि ट्रेनें विपरीत दिशाओं से गुजर रही थीं।

पढ़ें :- 'मैं रहूं या ना रहूं इसलिए अपने देशवासियों को सच्चाई बताना चाहता हूं...' सत्यपाल मलिक का अस्पताल से नया संदेश

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख व्यक्त किया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Deputy Chief Minister Eknath Shinde) ने घटना पर दुख व्यक्त किया। साथ ही आश्वासन दिया कि पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रेलवे ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि व्यस्त समय के दौरान ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी, कई लोग ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े थे। अधिकारी ने बताया कि चलती ट्रेन से कम से कम 10 यात्री गिर गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...