WhatsApp calling and chatting feature update: दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल प्लेटफॉर्म में से एक WhatsApp ने अपने वीडियो कॉलिंग और चैटिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया है। जिसके बाद यूजर्स को चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के दौरान Animated Emoji, Avatar Social Sticker जैसे फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलने वाला है। आइये ऐप में हुए नए बदलावों पर एक नजर डाल लेते हैं-
WhatsApp calling and chatting feature update: दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल प्लेटफॉर्म में से एक WhatsApp ने अपने वीडियो कॉलिंग और चैटिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया है। जिसके बाद यूजर्स को चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के दौरान Animated Emoji, Avatar Social Sticker जैसे फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलने वाला है। आइये ऐप में हुए नए बदलावों पर एक नजर डाल लेते हैं-
WhatsApp में नए अपडेट के बाद यूजर्स चैटिंग के दौरान Animated Emoji और Animated Sticker फीचर के जरिये अपनी फेवरेट वीडियो को स्टीकर में बदल सकेंगे। साथ ही वे अब कई सारी फोटो व वीडियो पर सिंगल कैप्शन भी जोड़ सकेंगे। इसके अलावा, वीडियो कॉलिंग फीचर में 6 नए फिल्टर और विजुअल्स जोड़े गए हैं। वीडियो कॉल्स के दौरान कोई फिल्टर या फिर इफेक्ट इस्तेमाल करते समय फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। नए फील्टर्स करोड़ों यूजर्स को एक नया अनुभव देंगे।
WhatsApp ने चैनल सेक्शन में Photo Polls फीचर भी जोड़ा है। जिससे यूजर्स व्हाट्सएप चैनल में फोटो के साथ पूल ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह नया फीचर Polls को पहले से अधिक इंटरएक्टिव बनाएगा।