HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मध्यप्रदेश में अब 15 मार्च से एक साथ होगी गेहूं की खरीदी , सरकार देगी 175 रुपये बोनस

मध्यप्रदेश में अब 15 मार्च से एक साथ होगी गेहूं की खरीदी , सरकार देगी 175 रुपये बोनस

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए यह जरूरी खबर ही होगी कि सरकार द्वारा गेहूं उपार्जन शुरू करने की तारीख को 15 मार्च कर दिया है जबकि इसके पहले इंदौर, उज्जैन ,भोपाल और नर्मदापुरम में एक मार्च से और अन्य संभागों में 17 मार्च से खरीदी करने का फैसला लिया गया था लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है और अब पूरे प्रदेश में ही एक साथ 15 मार्च से गेहूं का उपार्जन किया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए यह जरूरी खबर ही होगी कि सरकार द्वारा गेहूं उपार्जन शुरू करने की तारीख को 15 मार्च कर दिया है जबकि इसके पहले इंदौर, उज्जैन ,भोपाल और नर्मदापुरम में एक मार्च से और अन्य संभागों में 17 मार्च से खरीदी करने का फैसला लिया गया था लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है और अब पूरे प्रदेश में ही एक साथ 15 मार्च से गेहूं का उपार्जन किया जाएगा।

पढ़ें :- विश्व में भारत की पहचान जियो और जीने दो के सिद्धांत को व्यवहार में क्रियान्वित करने से है : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत (Food Civil Supplies and Consumer Protection Minister Govind Singh Rajput) ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम् में 01 मार्च से तथा शेष संभाग में 17 मार्च से खरीदी के निर्णय में बदलाव करते हुये राज्य सरकार ने किसानों की मांग पर पूरे प्रदेश में एक साथ 15 मार्च से ही खरीदी करने का निर्णय लिया है। श्री राजपूत ने बताया कि वर्तमान में गेहूं की फसल कटाई पूर्ण नहीं होने तथा मंडियों में आ रहे गेहूं में समर्थन मूल्य उपार्जन हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित नमी के प्रतिशत से अधिक होने के कारण किसानों को असुविधा से बचाने यह निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। विगत वर्षों में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 15 मार्च के बाद ही प्रारम्भ किया जाता रहा है।

सरकार देगी 175 रुपये बोनस

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 (Rabi Marketing Year 2025-26) में भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में 150 प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 2425 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के नेतृत्व वाली किसान हितैषी प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं उत्पादक किसानों के हित में बडा और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए समर्थन मूल्य 2425 रुपये के अतिरिक्त 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav)  द्वारा की गई है। श्री राजपूत ने बताया कि राज्य के किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जायेगी। खाद्य मंत्री ने किसानों के हित में लिये गये इस बड़े निर्णय के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुये इसे खेती को लाभ का धंधा बनाने की ओर सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों का एक हिस्सा बताया है।

80 लाख टन गेहूं उपार्जन अनुमानित

पढ़ें :- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश में लगभग 80 लाख मे. टन गेहूं उपार्जन अनुमानित है। इस उपार्जन पर समर्थन मूल्य की राशि 19,400 करोड़ रुपये तथा बोनस की राशि 1400 करोड़ रूपये का किसानों को भुगतान किया जाना संभावित है।

भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...