1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. अब 4 अगस्त तक एमटीएस और हवलदार पदों के आवेदन में कर सकतें हैं सुधार , बदल गई करेक्शन डेट्स

अब 4 अगस्त तक एमटीएस और हवलदार पदों के आवेदन में कर सकतें हैं सुधार , बदल गई करेक्शन डेट्स

कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तिथियों में बदलाव किया है। अब आवेदक 4 अगस्त से 6 अगस्त तक करेक्शन विंडो के माध्यम से ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी और हवलदार परीक्षा 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तिथियों में बदलाव किया है। अब आवेदक 4 अगस्त से 6 अगस्त तक करेक्शन विंडो के माध्यम से ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी और हवलदार परीक्षा 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है। आयोग ने आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथियों में बदलाव किया है। पिछले नोटिस के अनुसार, करेक्शन विंडो 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025  रात 11 बजे तक खुलनी थी। लेकिन अब इसे संशोधित कर दिया गया है। नई करेक्शन विंडो की तिथियां 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025 (रात 11 बजे तक) तक के लिए बढ़ा दिया है। इस नई समय-सीमा के तहत आवेदक अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

पढ़ें :- लायंस क्लब नौतनवां ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
  • इन चीजों को कर सकतें हैं सुधार
    इस करेक्शन विंडो के दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में की गई गलतियों को सुधार सकते हैं,
    व्यक्तिगत जानकारी (नाम, जन्मतिथि आदि)
    परीक्षा केंद्र विकल्प
    कैटेगरी या अन्य चयन विकल्प आवेदक को ध्यान देना होगा कि एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद केवल सीमित जानकारी ही संशोधित की जा सकती है। इसलिए सुधार करते समय सावधानी से काम करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...