आज रविवार को सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आज का तजा रेट, जान के ही खरीदने जायें बाजार। बताते चले कि 15 जून का 22-24 कैरेट का ताजा बाजार भाव कुछ इस तरह से उतरे हैं। वहीं आज फादर्स डे भी है और सोना ने भी अपना रंग दिखा दिया है।
नई दिल्ली। आज रविवार को सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आज का तजा रेट, जान के ही खरीदने जायें बाजार। बताते चले कि 15 जून का 22-24 कैरेट का ताजा बाजार भाव कुछ इस तरह से उतरे हैं। वहीं आज फादर्स डे भी है और सोना ने भी अपना रंग दिखा दिया है। आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,830 होगया है। वहीं 1 किलो चांदी का भाव 1, 10, 100 हजार रुपए होगया है। आपके शहर में 18 और 22 और 24 कैरेट सोने का भाव क्या चल रहा है। इसके बारे में आज बात करेंगे। जानकारी के मुताबिक आज फादर्स डे है इस मौके पर पापा अपने परी को सोने की कुछ चीज तोहफा में देना चाहतें है तो सोना मंहगा हो या सस्ता ये सोचते नहीं है। लेकिन फिर भी आज का सराफा बाजार का रेट लेकर जाये खरीदने यही सही रहेगा।
आज का जारी सोने और चांदी का रेट के अनुसार आज 15 जून 2025 को 22 कैरेट सोने के दाम 93,350 , 24 कैरेट का भाव 1,01, 830 और 18 ग्राम सोने का रेट 76,380 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 76 380/- रुपये। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 76, 260/- रुपये। इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 76, 300 चल रहा है। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 76, 700/- रुपये पर ट्रेड कर रही है। आप भी अपने शहरों में सोना चांदी के जाने ताजा भाव
22 कैरेट सोने का आज का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 93, 250/- रुपये । जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 93, 350/- रुपये । हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 93, 200/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।
24 कैरेट सोने का आज का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,01,730 रुपये
दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,01,830/- रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,01, 680/- रुपये ।
1 किलो चांदी का भाव
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,01, 680/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है। जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 1,10, 000 /- रुपये चल रही है। चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,20,000/- रुपये। भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,10, 000/ रुपए ट्रेंड कर रही है।