1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Easy way to make Dahi Bade: Holi के मौके पर मेहमानों को सर्व करें स्वाद से भरपूर मिनी दही बड़े, इसे बनाना है बेहद आसान

Easy way to make Dahi Bade: Holi के मौके पर मेहमानों को सर्व करें स्वाद से भरपूर मिनी दही बड़े, इसे बनाना है बेहद आसान

होली के मौके पर रंगों के साथ साथ फिजाओं में तरह तरह के पकवानों की खुशबू महसूस होने लगती है। होली के एक दिन तो कई लोगो की कई तरह की चीजें बनाई जाती हैं। ताकि मेहमानों घर में आएं तो उनके लिए खास सर्व किया जा सकें। होली में जैसे गुझिया और पापड़ आम है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

होली के मौके पर रंगों के साथ साथ फिजाओं में तरह तरह के पकवानों की खुशबू महसूस होने लगती है। होली के एक दिन तो कई लोगो की कई तरह की चीजें बनाई जाती हैं। ताकि मेहमानों घर में आएं तो उनके लिए खास सर्व किया जा सकें। होली में जैसे गुझिया और पापड़ आम है। ठीक वैसे ही अधिकतर घरों में दही बड़े भी बनाए जाते है। आज हम आपको मिनी दही बड़े बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप होली पर ट्राई कर सकती है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

होली स्पेशल मिनी दही बड़ा बनाने के लिए सामग्री:

1 कप उड़द दाल (भिगोई हुई)
1/2 कप मूंग दाल (भिगोई हुई)
1/2 टीस्पून अदरक पेस्ट
1 चुटकी हींग
नमक स्वादानुसार
तेल (तलने के लिए)
2 कप गाढ़ा दही
1 टेबलस्पून चीनी
भुना जीरा पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
इमली की चटनी
हरी चटनी
अनार के दाने (गार्निश के लिए)

होली स्पेशल मिनी दही बड़ा बनाने का तरीका

दाल पीसना: उड़द और मूंग दाल को पीसकर स्मूद बैटर बनाएं। इसमें अदरक पेस्ट, हींग और नमक डालकर अच्छे से फेंटें।
बड़े बनाना: गर्म तेल में छोटे-छोटे बड़ों को गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। फिर इन्हें हल्के गुनगुने पानी में 10 मिनट तक भिगोकर निचोड़ लें।
दही तैयार करना: दही में चीनी और थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से फेंटें।
सजावट: एक प्लेट में मिनी बड़े रखें, उन पर दही डालें। फिर इमली की चटनी, हरी चटनी, जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर छिड़कें।
गार्निश: ऊपर से अनार के दाने और धनिया पत्ती डालकर सजाएं।

पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...