1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. one plus ने  भारत में लॉंच किया 2 स्मार्टफोन , जानिए क्या है फीचर

one plus ने  भारत में लॉंच किया 2 स्मार्टफोन , जानिए क्या है फीचर

वन प्लस ने इंडिया में 2 स्मार्ट फोन लॉंच किया है । कंपनी ने एक इवैंट रखा जिसका नाम one plus summer launch event है ।इसी इवैंट में वन प्लस भारत में  2 स्मार्टफोन लाया है।   इस कंपनी ने ऑफिशियल टीजर लॉंच किया है जिसमें   पता चला है कि one plus के दो स्मार्ट फोन लॉंच होंगे । इनके नाम one plus nord 5 और Nord CE 5  होंगे । इसके साथ ही कंपनी BUDS 4 भी लॉंच करने जा रही है । इसका launching विडियो आप one plus india  के यूट्यूब चैनल पर 2 बजे से देख सकते  हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

OnePlus Nord 5 : वन प्लस ने इंडिया में 2 स्मार्ट फोन लॉंच किया है । कंपनी ने एक इवैंट रखा जिसका नाम one plus summer launch event है ।इसी इवैंट में वन प्लस भारत में  2 स्मार्टफोन लाया है।   इस कंपनी ने ऑफिशियल टीजर लॉंच किया है जिसमें   पता चला है कि one plus के दो स्मार्ट फोन लॉंच होंगे । इनके नाम one plus nord 5 और Nord CE 5  होंगे । इसके साथ ही कंपनी BUDS 4 भी लॉंच करने जा रही है । इसका launching विडियो आप one plus india  के यूट्यूब चैनल पर 2 बजे से देख सकते  हैं।

पढ़ें :- Starlink ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया रेजिडेंशियल प्लान, हार्डवेयर किट खरीदना होगा अनिवार्य

कन्फ़र्म हुए कई फीचर

कंपनी अबतक दोनों फोन के कुछ फीचर्स भी कन्फ़र्म कर चुकी है । इसके साथ ही दोनों हैंडसेट का डिज़ाइन भी रिविल किया जा चुका है । बता दें one plus nord 5  ड्यूयल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50-megapixel Sony LYT-700 का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा. वहीं Nord CE 5 में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

OnePlus Nord 5 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

One plus nord 5 के एक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 6.83-Inch का Full-HD+ AMOLED स्क्रीन दिया जाएगा। इसके साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसका टीजर आउट हो गया है। OnePlus Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर का यूज किया जाएगा. इसके साथ LPDDR5X RAM मिलेगी।

पढ़ें :- टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मुश्किल में आईसीसी! JioHotstar मीडिया राइट्स डील से पीछे हटा, अब कोई नहीं दिखा रहा दिलचस्पी

रिपोर्ट – आकांक्षा उपाध्याय 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...