वन प्लस ने इंडिया में 2 स्मार्ट फोन लॉंच किया है । कंपनी ने एक इवैंट रखा जिसका नाम one plus summer launch event है ।इसी इवैंट में वन प्लस भारत में 2 स्मार्टफोन लाया है। इस कंपनी ने ऑफिशियल टीजर लॉंच किया है जिसमें पता चला है कि one plus के दो स्मार्ट फोन लॉंच होंगे । इनके नाम one plus nord 5 और Nord CE 5 होंगे । इसके साथ ही कंपनी BUDS 4 भी लॉंच करने जा रही है । इसका launching विडियो आप one plus india के यूट्यूब चैनल पर 2 बजे से देख सकते हैं।
OnePlus Nord 5 : वन प्लस ने इंडिया में 2 स्मार्ट फोन लॉंच किया है । कंपनी ने एक इवैंट रखा जिसका नाम one plus summer launch event है ।इसी इवैंट में वन प्लस भारत में 2 स्मार्टफोन लाया है। इस कंपनी ने ऑफिशियल टीजर लॉंच किया है जिसमें पता चला है कि one plus के दो स्मार्ट फोन लॉंच होंगे । इनके नाम one plus nord 5 और Nord CE 5 होंगे । इसके साथ ही कंपनी BUDS 4 भी लॉंच करने जा रही है । इसका launching विडियो आप one plus india के यूट्यूब चैनल पर 2 बजे से देख सकते हैं।
कन्फ़र्म हुए कई फीचर
कंपनी अबतक दोनों फोन के कुछ फीचर्स भी कन्फ़र्म कर चुकी है । इसके साथ ही दोनों हैंडसेट का डिज़ाइन भी रिविल किया जा चुका है । बता दें one plus nord 5 ड्यूयल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50-megapixel Sony LYT-700 का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा. वहीं Nord CE 5 में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
OnePlus Nord 5 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
One plus nord 5 के एक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 6.83-Inch का Full-HD+ AMOLED स्क्रीन दिया जाएगा। इसके साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसका टीजर आउट हो गया है। OnePlus Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर का यूज किया जाएगा. इसके साथ LPDDR5X RAM मिलेगी।
रिपोर्ट – आकांक्षा उपाध्याय