वनप्लस ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपने पहले एंड्रॉयड टैब OnePlus Pad पेश किया है। इस पैड (Pad) को हालो ग्रीन कलर में पेश किया गया है। जिसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये है, जबकि 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।
लखनऊ। वनप्लस ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपने पहले एंड्रॉयड टैब OnePlus Pad पेश किया है। इस पैड (Pad) को हालो ग्रीन कलर में पेश किया गया है। जिसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये है, जबकि 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। वनप्लस पैड (OnePlus Pad) की तुलना एपल आईपैड 10 (Apple iPad 10) जैसे टैबलेट से की जा रही है।
OnePlus Pad को केवल हालो ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है, अपने डिजाइन के मामले में यह मौजूद किसी भी टैब पर भारी पड़ता है। OnePlus Pad के साथ मेटल बॉडी मिलती है जिसका फील प्रीमियम है। यह पैड काफी पतला है और इस्तेमाल करने में हेवी नहीं लगता है। यह महज 6.5mm पतला है और इसका कुल वजन 552 ग्राम है। इसके अलावा बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट्स आते हैं। टैबलेट के किनारे राउंड डिजाइन वाले हैं। टैब के साथ कीबोर्ड और स्टाइलश पेन को कनेक्ट करने के लिए पोगो पिन भी मिलता है। इसके साथ वनप्लस पैड मेग्नेटिक कीबोर्ड (OnePlus Magnetic keyboard) मिलता है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसका लुक काफी प्रीमियम है और यह लेदर टेक्स्चर के साथ आता है। जोकि मैग्नेटिक पिन के साथ आता है।
वनप्लस पैड (OnePlus Pad) में 11.61 इंच की एलसीडी डिस्प्ले (LCD display) मिलती है। जिसका रिजॉल्यूशन 2800×2000 पिक्सल है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। आउटडोर में डिस्प्ले की ब्राइटनेस को लेकर दिक्कत नहीं होती है। इसके साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। वनप्लस पैड में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलता है। टैब में सिम कार्ड स्लॉट नहीं है, हालांकि हॉटस्पॉट और वाई-फाई की सुविधा मिलती है।
इस पैड में OxygenOS 13.1 मिलता है जो कि एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वनप्लस पैड में Wi-Fi 6 के साथ ब्लूटूथ 5.3 और सैटेलाइट नेविगेशन मिलता है। टैब में 9510mAh की बैटरी है जिसके साथ 100W का चार्जर बॉक्स में मिलता है। OnePlus ने इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं दिया है। सिक्योरिटी के लिए टैब में फेस अनलॉक और पिन मिलता है। इस पैड में की बैटरी लाइफ अच्छी है।