PAK vs AUS 2nd ODI Highlights: क्रिकेट के मैदान पर कई बार अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिलती हैं, जो मैच के नतीजे से भी ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में देखने को मिला। इस मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। हालांकि, मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चालाकी दिखाने के चक्कर में खुद का ही मज़ाक बनवा लिया।
PAK vs AUS 2nd ODI Highlights: क्रिकेट के मैदान पर कई बार अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिलती हैं, जो मैच के नतीजे से भी ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में देखने को मिला। इस मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। हालांकि, मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चालाकी दिखाने के चक्कर में खुद का ही मज़ाक बनवा लिया।
एडिलेड ओवल में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था। इस दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पर पूरी तरह हावी दिखे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 34वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने कमेंटेटर्स को भी हंसने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 34वें ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह गेंदबाजी कर रहे थे। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 153 रन था। इस दौरान 34वें ओवर की तीसरी गेंद रिजवान ने कॉट बिहाइंड की एडम जाम्पा के खिलाफ जोरदार अपील की। लेकिन, अंपायर ने अपील पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान रिजवान ने बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया प्लेयर जाम्पा से ही पूछ लिया कि क्या उन्हें रिव्यू लेना चाहिए। इस पर जाम्पा ने पहले तो कहा कि आप हर गेंद पर ही अपील करते हैं। फिर रिजवान ने कहा इस पर रिव्यू लूं या नहीं, इस पर जाम्पा ने कह दिया कि हां बिल्कुल रिव्यू लेना चाहिए। रिजवान ने उनकी बात मानकर रिव्यू ले भी लिया। लेकिन जाम्पा नॉटआउट निकले। जिसके बाद कमेंटेटर्स भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए और ठहाके लगाकर हंसने लगे। इस तरह से रिजवान का पोपट बन गया।
“You should take it!” #AUSvPAK pic.twitter.com/WL2KFDCfrJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2024
पढ़ें :- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारा भारत; मेजबान ने 2-0 से बनायी अजेय बढ़त
मैच में क्या-क्या हुआ
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 3 विकेट से गंवाने के बाद मोहम्मद रिजवान की टीम ने दूसरे वनडे में जबर्दस्त वापसी करते हुए मैच को नौ विकेट से अपने किया। इस मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35 ओवर में 163 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस राउफ ने पांच विकेट और शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 26.3 ओवर में एक विकेट नुकसान पर 169 रन बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज की। सईम अय्यूब ने सबसे ज्यादा 82 और अब्दुल्ला शफीक ने नाबाद 64 रन बनाए। वहीं, बाबर आजम 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा एक विकेट अपने नाम किया। सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे 10 नवंबर पर्थ में खेला जाएगा।