1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan : पूर्व PM इमरान खान ने Polygraph Test कराने से किया इनकार, अडियाला जेल पहुंची थी फोरेंसिक टीम

Pakistan : पूर्व PM इमरान खान ने Polygraph Test कराने से किया इनकार, अडियाला जेल पहुंची थी फोरेंसिक टीम

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जांच के तहत पॉलीग्राफ (a kind of lie detector) और आवाज मिलान परीक्षण कराने से इनकार कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जांच के तहत पॉलीग्राफ (a kind of lie detector) और आवाज मिलान परीक्षण कराने से इनकार कर दिया है। इमरान खान का पॉलीग्राफ परीक्षण करने मंगलवार को  बारह सदस्यीय फोरेंसिक टीम अडियाला जेल पहुंची थी।

पढ़ें :- Mexico : मेक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा; अब तक 7 लोगों की मौत

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (Nab) ने 19 करोड़ पाउंड के भ्रष्टाचार के मामले में पिछले साल जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान को गिरफ्तार किया था तब नौ मई को देशभर में उपद्रव हुए थे। इमरान खान 200 से अधिक मामलों का सामना कर रहे हैं और वह पिछले साल अगस्त से जेल में हैं।  खबरों के अनुसार,
एक पुलिस उपाधीक्षक की अगुवाई में लाहौर पुलिस का एक दल (polygraph and voice matching) परीक्षण करने अडियाला जेल(Adiala Jail) पहुंचा था। इस अखबार के अनुसार उनके साथ पंजाब अपराध जांच विज्ञान एजेंसी ((PFSA) के विशेषज्ञ भी थे। इन पीएफएसए विशेषज्ञों को पूर्व प्रधानमंत्री का पॉलीग्राफ, आवाज मिलान परीक्षण और ‘फोटोग्रेमेट्री’(‘Photogrammetry’) परीक्षण करने थे।

खबरों के अनुसार,इमरान खान ने15 मिनट तक पुलिस के प्रश्नों का उत्तर दिया लेकिन उन्होंने पंजाब अपराध जांच विज्ञान एजेंसी के दल के पॉलीग्राफ एवं अन्य परीक्षण से गुजरने इनकार कर दिया। इमरान खान ने कहा कि विभिन्न संगठनों द्वारा उनकी जांच की जा रही है और पिछली जांच के पूरा हो जाने के बाद ही वह पुलिस को समय देंगे। ‘

 

पढ़ें :- UNSC में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, राजदूत हरिश पर्वतनेनी बोले- 27वें संशोधन के जरिए सेना ने किया ‘संवैधानिक तख्तापलट’
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...