पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर उनके हजारों समर्थक सड़कों पर उतर आए है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी का एक वर्ष पूरा हो गया है।
Pakistan Imran Khan : पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर उनके हजारों समर्थक सड़कों पर उतर आए है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी का एक वर्ष पूरा हो गया है। इमरान के हजारों समर्थकों ने सोमवार को उनकी रिहाई के लिए के लिए खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक विशाल रैली निकाली। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के समर्थकों ने महीने के अंत तक राजधानी इस्लामाबाद में भी ऐसी ही रैली कर उनकी रिहाई के लिए समन्वित प्रयास करने का संकल्प लिया।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पंजाब की सीमा से लगते पार्टी शासित प्रांत के स्वाबी जिले में सोमवार को रैली की। इस रैली को पार्टी के अध्यक्ष गोहर अली खान तथा महासचिव उमर अयूब के अलावा खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गांदापुर ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री अली अमीन गांदापुर ने प्रदर्शनकारियों से आगामी हफ्तों में इस्लामाबाद की ओर कूच करने के लिए तैयार रहने को कहा, क्योंकि पीटीआई की इस महीने के अंत या अगले महीने की शुरुआत में राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करने की योजना है।
इमरान खान खान (71) को पिछले साल पांच अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें अटक जेल ले जाया गया था। हालांकि, सितंबर में उन्हें रावलपिंडी की अडियाला जेल ले जाया गया। अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे खान पर 200 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।