1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान को सताने लगा भारत के जवाबी हमले का डर, PoK समेत कई इलाकों में अलर्ट

पाकिस्तान को सताने लगा भारत के जवाबी हमले का डर, PoK समेत कई इलाकों में अलर्ट

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। हर कोई आतंकवाद मुंह तोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान को भारत के जवाबी हमले का डर सताने लगा है। जिसके बाद उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) समेत कई इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। हर कोई आतंकवाद मुंह तोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान को भारत के जवाबी हमले का डर सताने लगा है। जिसके बाद उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) समेत कई इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा है।

पढ़ें :- CM नीतीश के बेटे निशांत संभालेंगे JDU की कमान! पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खुफिया सूत्रों ने बताया कि भारत के संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने अपने एयरफोर्स को सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही भारत से लगी अपनी सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। कहा यह भी जा रहा है कि लाहौर, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद जैसे प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी कर किया गया है। वहीं, पीओके (PoK) में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के आदेश दिया गया है।

माना जा रहा है कि पाकिस्तान को पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर से की गयी सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक जैसी कार्रवाई का डर सता रहा है। अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत की ओर से सख्त रुख पहले ही जाहिर किया जा चुका है। भारतीय सेना और वायुसेना ने पहले ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और LoC पर ड्रोन व हवाई निगरानी बढ़ाई गई है। सभी यूनिट्स को अलर्ट मोड पर हैं।

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में दो विदेशी नागरिक थे जिसमें संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के एक-एक नागरिक भी शामिल हैं।

पढ़ें :- मोदी जी ने कहा था कि 'हवाई चप्पल' पहनने वाला हवाई जहाज में करेगा सफर, लेकिन अब तो जूते पहनने वाले भी नहीं कर पा रहे हैं अफोर्ड : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...