1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘पाकिस्तान, इजरायल पर परमाणु हमले की तैयारी में बैठा…’ युद्ध के बीच ईरान का बड़ा दावा

‘पाकिस्तान, इजरायल पर परमाणु हमले की तैयारी में बैठा…’ युद्ध के बीच ईरान का बड़ा दावा

Iran–Israel tensions: इजरायल और ईरान ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिये हैं, जिससे दोनों देशों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। इस बीच परमाणु हमले की आशंका भी जतायी जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो बड़े स्तर पर तबाही मच सकती है। दरअसल, ईरान के मिसाइल हमलों में इजरायल की कई इमारतों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके बाद ईरान को इजरायल की ओर से परमाणु मिसाइलों का इस्तेमाल किए जाने का डर सता रहा है, लेकिन अब इस युद्ध में पाकिस्तान की एंट्री हो गयी है। जिसने परमाणु हमले का जवाब परमाणु हथियारों से ही देने की की बात कही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Iran–Israel tensions: इजरायल और ईरान ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिये हैं, जिससे दोनों देशों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। इस बीच परमाणु हमले की आशंका भी जतायी जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो बड़े स्तर पर तबाही मच सकती है। दरअसल, ईरान के मिसाइल हमलों में इजरायल की कई इमारतों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके बाद ईरान को इजरायल की ओर से परमाणु मिसाइलों का इस्तेमाल किए जाने का डर सता रहा है, लेकिन अब इस युद्ध में पाकिस्तान की एंट्री हो गयी है। जिसने परमाणु हमले का जवाब परमाणु हथियारों से ही देने की की बात कही है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

इजरायल के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने इजरायल पर परमाणु बम गिराने की बात कही है। तुर्किए टुडे के अनुसार, ईरान के सरकारी टीवी चैनल से बातचीत में IRGC और ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसिन रेजाई ने कहा, ‘पाकिस्तान ने हमें कहा है कि अगर इजरायल परमाणु मिसाइलों का इस्तेमाल करता है, तो हम भी परमाणु हथियार चलाएंगे।’ फिलहाल, परमाणु हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन पाकिस्तान सार्वजनिक तौर पर ईरान का समर्थन करता आया है। पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में कहा था, ‘इस मुश्किल के समय में हम हर तरह से ईरान के साथ खड़े हैं। हम ईरान के हितों की रक्षा करेंगे। ईरानी हमारे भाई हैं और उनका दुख हमारा दुख है।’

बता दें कि इजरायल ने शुक्रवार की सुबह ईरान के खिलाफ ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। इस ऑपरेशन में इजरायली सेना ने ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। जिसके बाद में ईरान ने इजरायल पर जवाबी हमले करते हुए सैकड़ों मिसाइलें दागी। जिसमें कुछ मिसाइलें इजरायल की हवाई सुरक्षा प्रणाली को भेद कर तेल अविव समेत कई इलाकों में गिरीं। ईरान के हमलों से इजरायल की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद दोनों देशों के बीच हालात और भी ज्यादा बिगड़ गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...