Pakistan : पाकिस्तान में TTP आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया,अर्धसैनिक बल के तीन जवानों की हत्या, पहले किया था अपहरण
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, जिसे पाकिस्तान सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है, हाल के महीनों में फिर से सक्रिय होती दिख रही है। शहजैब बेटनी समूह, जो टीटीपी का एक चरमपंथी धड़ा है, खासकर खैबर पख्तूनखवा और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों को निशाना बना रहा है। यह संगठन पाकिस्तान में कई हमलों को अंजाम दे चुका है, जिसमें कई सुरक्षाबल मारे जा चुके हैं।