HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Palak Paneer Recipe: वीकेंड के शनिवार में आज बिना झंझट और झटपट लंच में बनाएं स्पेशल पालक पनीर, हेल्दी के साथ साथ टेस्टी भी…

Palak Paneer Recipe: वीकेंड के शनिवार में आज बिना झंझट और झटपट लंच में बनाएं स्पेशल पालक पनीर, हेल्दी के साथ साथ टेस्टी भी…

बच्चे जो पालक की सब्जी को ऐसे नहीं खाते हैं आप उन्हें पालक पनीर की खिलाकर पर्य़ाप्त पोषण उनके शरीर तक पहुंचा सकती हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Palak Paneer Recipe:  वीकेंड का शनिवार है। आप भी उन महिलाओं में से हैं जो सप्ताह के अंत में कुछ अलग और खास खाना बनाती हैं तो आज आपके लिए खास पालक पनीर की रेसिपी लाएं हैं। आज लंच या डीनर में आप पालक पनीर (Palak Paneer) की सब्जी ट्राई कर सकती हैं।

पढ़ें :- Mushroom 65 Recipe: इस वीकेंड को बनाएं और भी खास, स्वाद से भरपूर मशरुम 65 के साथ, ये है बनाने का तरीका

जो खाने में टेस्टी के साथ साथ हेल्दी भी होती है। बच्चे जो पालक की सब्जी को ऐसे नहीं खाते हैं आप उन्हें पालक पनीर की खिलाकर पर्य़ाप्त पोषण उनके शरीर तक पहुंचा सकती हैं।

Palak Paneer Recipe

ये है टेस्टी और हेल्दी पालक पनीर (Palak Paneer) बनाने के लिए जरुरी सामान

250 ग्राम पनीर, 2 कप पालक (ब्लांच किया हुआ और प्यूरी किया हुआ), बारीक कटा हुआ 1 प्याज, 2 टमाटर , 1 चम्मच जीरा, आधा चम्मच सौंफ, एक चुटकी हींग, 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच गरम मसाला, 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वाद अनुसार, 1 बड़ा चम्मच तेल , पालक पनीर से स्वाद को दोगुना करने के लिए इसमें क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

पढ़ें :- Quinoa Upma: डायबिटीज और पेट की दिक्कतों से परेशान लोग ब्रेकफास्ट में शामिल करें क्विनोआ उपमा

Palak Paneer Recipe

टेस्टी और हेल्दी पालक पनीर (Palak Paneer) बनाने का ये हैं बेहद आसान सा तरीका-

टेस्टी पालक पनीर बनाने के लिए सबसे पहले कढाई मे रिफाइंड तेल डालें ।तेज गरम करें और पनीर को फ्राई कर लें। अब इसे सुनहरा नहीं करना है सिर्फ एक-दो मिनट के लिए फ्राई करें।या कच्चा पनीर भी डाल सकते हैं।

Palak Paneer Recipe

टमाटर को गरम पानी में डाल दें। छिलका मुलायम हो जाने के बाद छिलका उतार दें।टमाटर ठंडा होने के बाद टमाटर, हरी मिर्च, और अदरक को पीस लें।कढाई में सरसों का तेल डालकर गरम करें। जीरा, हींग, सौंफ डाले। सुनहरा करें।

पढ़ें :- Oil Free Bhature: तेल में डूबा होने की वजह से नहीं पा पाते अपना फेवरेट भटूरा, तो ऐसे तैयार ऑयल फ्री भटूरे

पीसे हुए टमाटर का पेस्ट डालेऔर भूनें। टमाटर से तेल अलग होने तक भूनें। सभी मसाले और नमक डालकर भूनें।मलाई को फेंट लें और मसाले के साथ अच्छी तरह से मिलाएं। फिर पीसी हुई पालक डाले और एक उबाल आने तक पकाएं।

पनीर के टुकड़े डालें और आवश्यकता के अनुसार पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।उबाल आने तक पकाएं।पालक पनीर बनकर तैयार हो गया।ऊपर से2चम्मच मलाई डालें और गरमागरम परोसें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...