HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Paris Olympics 2024 : फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी और हमला , परिवहन प्रणाली बाधित

Paris Olympics 2024 : फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी और हमला , परिवहन प्रणाली बाधित

पेरिस ओलंपिक की ओपन‍िंंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बाध‍ित हुआ हुआ है। खबरों के मुताबिक आगजनी सहित 'दुर्भावनापूर्ण कार्य' किए गए, जिससे ट्रांसपोर्ट स‍िस्टम पर असर पड़ा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक की ओपन‍िंंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क (France’s high-speed rail network) बाध‍ित हुआ हुआ है। खबरों के मुताबिक आगजनी सहित ‘दुर्भावनापूर्ण कार्य’ किए गए, जिससे ट्रांसपोर्ट स‍िस्टम पर असर पड़ा है। फ्रांस की ट्रेन ऑपरेटर कंपनी एसएनसीएफ (SNCF, the French train operator) ने कहा कि फ्रांस की हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी कर हमला किया गया। जिससे परिवहन प्रणाली बाधित हो गई है। आज (26 जुलाई) से ही फ्रांस की राजधानी पेर‍िस में ओलंप‍िक की शुरुआत हो रही है ।

पढ़ें :- विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई घोषित पर पीएम मोदी ने हौंसला आफजाई किया, कहा- आप चैंपियनों में चैंपियन, आप  हर भारतीय के लिए हैं प्रेरणा

देश के परिवहन मंत्री पैट्रिस वर्गीटे (French Transport Minister Patrice Vergiet) ने एक्स पर कहा, “समन्वित दुर्भावनापूर्ण कृत्यों ने कल रात कई टीजीवी लाइनों को निशाना बनाया और इस सप्ताहांत तक यातायात को गंभीर रूप से बाधित कर दिया जाएगा। मैं इन आपराधिक कार्यों की कड़ी निंदा करता हूं जो कई फ्रांसीसी लोगों की छुट्टियों के प्रस्थान से समझौता करेंगे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...