HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. PR Sreejesh का आखिरी टूर्नामेंट होगा पेरिस ओलंपिक, हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ने समर्थकों को कहा शुक्रिया

PR Sreejesh का आखिरी टूर्नामेंट होगा पेरिस ओलंपिक, हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ने समर्थकों को कहा शुक्रिया

PR Sreejesh Announced his Retirement: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है, जिसमें देश को हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय हॉकी टीम से मेडल की उम्मीद है। वहीं, टीम के पूर्व कप्तान पीआर श्रीजेश का यह आखिरी टूर्नामेंट होने वाला है। श्रीजेश ने सोमवार 22 जुलाई को इंटरनेशनल हॉकी से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

PR Sreejesh Announced his Retirement: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है, जिसमें देश को हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय हॉकी टीम से मेडल की उम्मीद है। वहीं, टीम के पूर्व कप्तान पीआर श्रीजेश का यह आखिरी टूर्नामेंट होने वाला है। श्रीजेश ने सोमवार 22 जुलाई को इंटरनेशनल हॉकी से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

पढ़ें :- FIH Awards 2024: कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जीता 'बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड; पीआर श्रीजेश बने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर

टोक्यो ओलंपिक में भारत को 41 साल बाद मेडल जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले पीआर श्रीजेश ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘मैं पेरिस में अपने आखिरी टूर्नामेंट की तैयारी कर रहा हूं। मुझे अपने करियर पर बहुत गर्व है और उम्मीद के साथ आगे बढ़ रहा हूं। मेरा अब तक का सफर अच्छा रहा है और मैं अपने परिवार, टीम के साथियों, सभी कोच, फैंस और हॉकी इंडिया के प्यार और समर्थन के लिए हमेशा आभारी हूं। मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद।’

भारत के दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश ने आगे लिखा, ‘मेरे टीम के साथी मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे हैं। हम सभी यहां पेरिस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। निश्चित रूप से अपने पदक का रंग बदलना चाहते है।’ बता दें कि श्रीजेश ने भारतीय टीम के लिए 2010 में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक कुल 328 मैच खेले हैं। हॉकी इंडिया ने पीआर श्रीजेश को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...