Paytm Shares Fall : पेटीएम के शेयरों में आज शुक्रवार को भी 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयर 40 प्रतिशत तक गिर चुके हैं। पेटीएम की पैरंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) की अनुषंगी पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई के बाद से ही कंपनी का शेयर लुढ़कता जा रहा है। हालांकि, पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma) ने निवेशकों और ग्राहकों को भरोसा दिलाने का प्रयास किया है।
Paytm Shares Fall : पेटीएम के शेयरों में आज शुक्रवार को भी 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयर 40 प्रतिशत तक गिर चुके हैं। पेटीएम की पैरंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) की अनुषंगी पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई के बाद से ही कंपनी का शेयर लुढ़कता जा रहा है। हालांकि, पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma) ने निवेशकों और ग्राहकों को भरोसा दिलाने का प्रयास किया है।
दरअसल, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के ऊपर कार्रवाई की जानकारी 31 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद दी थी। उसके बाद बजट वाले दिन जैसे ही बाजार खुला, पेटीएम के शेयर पर लोअर सर्किट लग गया। शेयर बाजार में पेटीएम के शेयरों में भारी बिकवाली जारी रही है। जिसके चलते पेटीएम का शेयर शुक्रवार को दूसरे दिन भी 20 फीसदी गिरा हुआ है. आज भी बाजार खुलते ही इसके भाव पर 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। दो दिनों में पेटीएम का शेयर 40 फीसदी गिरकर 487.20 रुपये पर आ गया है, जो पिछले एक साल का नया निचला स्तर है।
पेटीएम फाउंडर ने विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अपडेट में भरोसा दिलाया है कि पेटीएम ऐप 29 फरवरी के बाद भी सही से काम करता रहेगा। शर्मा ने लिखा, ‘सभी पेटीएम करने वालों के लिए, आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी सामान्य तरीके से काम करता रहेगा। मैं पेटीएम की टीम के सभी सदस्यों के साथ आपके समर्थन के लिए आपको सैल्यूट करता हूं. हर चुनौती का समाधान होता है और हम सारे अनुपालन के साथ देश की सेवा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’
उन्होंने आगे लिखा कि पेमेंट इनोवेशन और वित्तीय सेवाओं के समावेश के मामले में भारत आगे भी वैश्विक स्तर पर सराहना पाता रहेगा। भुगतान के नए तरीकों और वित्तीय सेवाओं के समावेश के मामले में ‘पेटीएम करो’ सबसे बड़ा चैंपियन बना रहेगा।