1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PCS Transfers: यूपी में 18 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले, देखिए किसको कहां मिली तैनाती

PCS Transfers: यूपी में 18 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले, देखिए किसको कहां मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश में इन दिनों आईएएस, आईपीएस के साथ ही पीसीएएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। रविवार को प्रदेश में 18 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

PCS Transfers: उत्तर प्रदेश में इन दिनों आईएएस, आईपीएस के साथ ही पीसीएएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। रविवार को प्रदेश में 18 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए। इसमें गंभीर सिंह ADM वित्त राजस्व आजमगढ़, हनुमान प्रसाद ADM वित्त राजस्व रामपुर, अम्बरीश कुमार बिंद नगर मजिस्ट्रेट बरेली, राजीव कुमार राय उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, शुभी काकन उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, राजीव कुमार शुक्ला अपर नगर आयुक्त प्रयागराज, सुभाष सिंह अपर नगर आयुक्त वाराणसी और राजेश कुमार गुप्ता ADM प्रशासन लखनऊ बने हैं।

पढ़ें :- UP weather alert: यूपी में प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही, हेम सिंह सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, वंदिता श्रीवास्तव द्वितीय सचिव बरेली प्राधिकरण, सत्येंद्र सिंह ADM वित्त राजस्व शामली, विनय कुमार सिंह द्वितीय ADM नगर गाजियाबाद, योगेंद्र कुमार उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, पंकज कुमार श्रीवास्तव ADM न्यायिक बागपत, राजित राम गुप्ता ADM नमामि गंगे बलिया, नम्रता सिंह अपर नगर आयुक्त लखनऊ, स्वप्निल कुमार यादव ADM नमामि गंगे चित्रकूट और रोशनी यादव ADM न्यायिक लखनऊ बनीं हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...