1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM Modi shares a playlist Ram Bhajans : पीएम मोदी ने शेयर की भगवान राम के  62 भजनों की प्लेलिस्ट , लिखा – श्रद्धा की एक डोर में पिरोता है

PM Modi shares a playlist Ram Bhajans : पीएम मोदी ने शेयर की भगवान राम के  62 भजनों की प्लेलिस्ट , लिखा – श्रद्धा की एक डोर में पिरोता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुक्रवार को 62 से अधिक गानों के साथ राम भजनों की एक प्लेलिस्ट साझा की है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

PM Modi shares a playlist Ram Bhajans : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुक्रवार को 62 से अधिक गानों के साथ राम भजनों की एक प्लेलिस्ट साझा की है।  पीएम मोदी ने प्लेलिस्ट का लिंक शेयर करते हुए लिखा प्रत्येक भजन भाषा से परे है जो हमें श्रद्धा की एक डोर में पिरोता है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने प्लेलिस्ट का लिंक दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें उनके पसंदीदा राम भजन भी शामिल हैं, जो पिछले कुछ दिनों में उन्हें लोगों से प्राप्त हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि इससे लोग भगवान राम के सार्वभौमिक आह्वान का अनुभव कर सकते हैंए क्योंकि प्रत्येक भजन भाषा से परे है और श्रद्धा से एकजुट होता है।

 

 

प्रधानमंत्री ने सूरीनाम तथा त्रिनिदाद और टोबैगो सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त हुए भजनों के लिंक भी साझा किए।
उन्होंने कहा कि समय और स्थान की विभिन्नताओं के बावजूद भारत की परंपराओं का हृदय विश्व के कई हिस्सों में जोर से धड़कता है।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...