1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. पोको अगले महीने लॉन्च करेगा दो नए स्मार्टफोन! POCO X8 Series को लेकर भी सामने आया बड़ा अपडेट

पोको अगले महीने लॉन्च करेगा दो नए स्मार्टफोन! POCO X8 Series को लेकर भी सामने आया बड़ा अपडेट

POCO upcoming phone: शाओमी का सब-ब्रांड पोको अगले महीने दो नए स्मार्टफोन POCO M8 और POCO M8 Pro मार्केट में उतार सकता है, जबकि POCO X8 सीरीज़ के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। पहले इसके जनवरी 2026 में ही उतारे जाने की उम्मीद जतायी जा रही थी।

By Abhimanyu 
Updated Date

POCO upcoming phone: शाओमी का सब-ब्रांड पोको अगले महीने दो नए स्मार्टफोन POCO M8 और POCO M8 Pro मार्केट में उतार सकता है, जबकि POCO X8 सीरीज़ के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। पहले इसके जनवरी 2026 में ही उतारे जाने की उम्मीद जतायी जा रही थी।

पढ़ें :- 'Messi' के साथ किंग खान कोलकाता में बिखेरेंगे जलवा, सुपरस्टार ने फैंस में भरा जोश

एक टिप्सटर के अनुसार, POCO M8 और M8 Pro डिवाइस अगले महीने लॉन्च होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि POCO M8 Pro, Redmi Note 15 Pro+ 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जबकि POCO M8, Redmi Note 15 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि POCO M8 इसके बजाय Redmi 15C 5G का रीबैज्ड वर्जन हो सकता है।

POCO X8 सीरीज़ की बात करें तो, टिप्सटर के अनुसार, इस सीरीज़ के लॉन्च में अभी कई महीने बाकी हैं, जिससे जनवरी 2026 में लॉन्च होने की रिपोर्ट्स गलत साबित होती हैं। POCO M8 5G मॉडल को NBTC, IMDA, BIS और TDRA सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं, जबकि प्रो मॉडल को IMDA, TDRA, FCC और IMEI सर्टिफिकेशन मिले हैं। चूंकि ये डिवाइस अगले महीने लॉन्च होने वाले हैं, इसलिए उम्मीद है कि POCO जल्द ही लॉन्च की घोषणा करेगा।

POCO X8 Pro हाल ही में भारत के BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया था, जबकि यह डिवाइस SGS और EEC डेटाबेस पर भी दिखाई दिया है।

पढ़ें :- हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की याद में दिल्ली में रखी प्रेयर मीट, निर्मला सीतारमण से लेकर अश्विनी वैष्णव तक कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...