1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी मनाने के लिए निकले महात्मा गांधी के परपोते को पुलिस ने हिरासत में लिया

भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी मनाने के लिए निकले महात्मा गांधी के परपोते को पुलिस ने हिरासत में लिया

तुषार गांधी ने यह जानकारी खुद ट्टीट करके दी है। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के परपोत का कहना है कि वह भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी मनाने के लिए निकले थे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

महात्मा गांधी के पर पोते तुषार गांधी (Mahatma Gandhi’s great grandson Tushar Gandhi) को मुंबई में हिरासत में ले लिया गया है। तुषार गांधी ने यह जानकारी खुद ट्टीट करके दी है। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के परपोत का कहना है कि वह भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी मनाने के लिए निकले थे।

पढ़ें :- RJD सांसद मनोज झा, बोले- महात्मा गांधी मंदिर जाकर राम भक्त नहीं बने थे, इसलिए हे राम कहते हुए स्वर्ग गए...आप हैं कौन?

सांता क्रूज पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी (Mahatma Gandhi’s great grandson Tushar Gandhi) ने ट्टीट में लिखा है कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार मुझे हिरासत में लिया गया है।

पढ़ें :- महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सीएम योगी ने किया उन्हें याद, कहा-अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत

मैं 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी मनाने के लिए घर से बाहर निकला था और सांता क्रू पुलिस स्टेशन में डिटेन कर लिया गया है। मुझे अपने दादा महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और बा पर गर्व है।

जिन्हें इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने हिरासत में लिया था। इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है। हालंकि ट्टीटर पर यूजर को रिप्लाई करते हुए तुषार गांधी (Tushar Gandhi) ने कहा कि अगस्त क्रांति मैदान में शांतिपूर्वक मार्च की तैयारी थी लेकिन इसे कानून व्यवस्था के लिए चुनौती के रुप में देखा गया। तुषार गांधी (Tushar Gandhi) को उनके समर्थकों के साथ हिरासत में लिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...