1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वच्छता सेवा पखवाड़ा : यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने 75 IAS अफसरों को जिलों में नोडल अफ़सर बनाकर भेजा

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा : यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने 75 IAS अफसरों को जिलों में नोडल अफ़सर बनाकर भेजा

राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की 154वीं जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत समस्त नगरीय निकायों में 154 घण्टे का सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की 154वीं जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत समस्त नगरीय निकायों में 154 घण्टे का सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

पढ़ें :- UP News : कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार का सख्त फरमान, अफसर हेड क्वार्टर पर करें रात्रि विश्राम

इसके तहत देश 1 अक्टूबर को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश नगर विकास ने भी UP के 75 जिलों में विशेष सफाई अभियान चलाया है। इसी क्रम में  यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को 75 जिलों में IAS अफ़सरो को जिलो में नोडल अफ़सर बनाकर तैनात किया गया है। जिन्हें 30 सितंबर को जिलों में जाने का निर्देश हुआ है ,जो स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में 1 और 2 अक्टूबर को अपना विशेष योगदान देंगे।

राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की 154वीं जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत समस्त नगरीय निकायों में 154 घण्टे का सफाई अभियान चलाया जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘कचरा मुक्त भारत’ की परिकल्पना को साकार रूप देने के क्रम में आगामी 01 अक्टूबर को प्रत्येक प्रदेशवासी 01 घण्टे के स्वच्छता श्रमदान में सहभागिता करें। हमारा यह सामूहिक प्रयास राष्ट्रपिता बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर ‘स्वच्छांजलि’ होगी। हर प्रदेशवासी अपने आस-पास के परिवेश में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए श्रमदान अवश्य करें। 01 अक्टूबर को 01 घण्टा श्रमदान के इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए जनजागरूकता का प्रसार किया जाए। स्वच्छता श्रमदान के लिए सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। कार्यक्रम के लिए स्थान चिन्हांकन सहित सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं।

 

पढ़ें :- योगी सरकार मिड डे मील की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध करायेगी हॉट कुक्ड फूड, जल्द मिल सकती है मंजूरी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...