नेपाल भेजे जाने की तैयारी में रखी गई 225 किलो यूरिया खाद पुलिस ने बरामद की
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करी नेटवर्क पर नकेल कसने के उद्देश्य से महराजगंज पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना सोनौली पुलिस ने ग्राम फरेन्दी तिवारी टोला तिलहवा के पास एक बाग से 225 किलोग्राम यूरिया खाद बरामद की है, जिसे नेपाल में तस्करी के लिए तैयार किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना (IPS) के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 31 जुलाई को सुबह करीब 11:45 बजे संदिग्ध स्थान पर छापा मारा।
इस दौरान एक बाग में लावारिस अवस्था में रखी गई 5 बोरियों में यूरिया खाद बरामद हुई, जिनमें प्रत्येक बोरी में 45 किलोग्राम खाद भरा हुआ था। कुल वजन 225 किलोग्राम रहा। पुलिस का कहना है कि यह खाद नेपाल भेजे जाने की तैयारी में थी।
पुलिस ने इस संबंध में थाना सोनौली पर मु0अ0सं0 NIL/2025, धारा 113 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद माल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग नौतनवा भेज दिया गया है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी व कर्मी:
1. उ0नि0 अरविन्द कुमार
2. का0 राजीव रंजन सिंह
3. का0 अभिमन्यु सिंह
4. का0 रंजीत शाह